13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में रही मुद्दों की गहमागहमी

हंगामा . राशि उठाव होने के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र भवन है अधूरा घैलाढ : प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र है जहां सही ढंग से संचालित नहीं किया जाता है. कई केंद्र ऐसे है जहां राशि निकासी के बाद भी अब तक भवन निर्माण नहीं किया गया है. इस तरह राशि का दुरुपयोग […]

हंगामा . राशि उठाव होने के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र भवन है अधूरा

घैलाढ : प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र है जहां सही ढंग से संचालित नहीं किया जाता है. कई केंद्र ऐसे है जहां राशि निकासी के बाद भी अब तक भवन निर्माण नहीं किया गया है. इस तरह राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. वहीं जविप्र दुकानदारों की मनमानी से लोग परेशान रहते हैं. पेंशनधारी लाभुक बिचौलिया के चक्कर में पीसता रहता है.
लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं है. यह सभी बातों को पंसस बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाई गयी. प्रखंड के कृषि भवन सभागार में प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया व पंसस सदस्य की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुमन देवी ने की. बैठक में प्राधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी, अंचलाधिकारी सतीश कुमार, जनवितरण प्रणाली पदाधिकारी आशीष कुमार, बाल विकास पदाधिकारी कुमारी श्वेता आदि सहित पदाधिकारी मौजूद थे.
आधे लाभुक को मिलता है राशन-किरोसिन . इस दौरान श्रीनगर पंचायत के मुखिया जयनंदन यादव कहा कि पंचायतों में ऐसे कई आंगनबाड़ी केंद्र की भवन वर्षों से अधूरा पड़ा है और योजना मद की राशि भी निकास हो चुकी है जिस कारण भवन अभी तक अधूरा पड़ा है. पंचायत के पैक्स अध्यक्ष द्वारा जन वितरण प्रणाली के द्वारा राशन-किरासन उपलब्ध कराई जाती है. लेकिन खाद्यान्न 50 प्रतिशत लाभुकों को मिल पाती है. शेष लाभुकों जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के यहां दिन प्रतिदिन चक्कर लगाकर थक जाते हैं और ऐसे लाभ से वंचित रह जाते हैं.
गरीब परिवार आवास से है वंचित . भतरंधा परमानपुर पंचायत के मुखिया किरण देवी अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि पंचायतों में ऐसे कई वृद्धा पेंशनधारी है जिन के खातों में दो साल बीत जाने के बावजूद अभी तक एक भी पैसा नहीं मिल पाया. जिस कारण कितने पेंशनधारी भूख के कगार पर जूझ रहे हैं. वही गरीबी रेखा से गुजरने व बसने वाले परिवार जिन को रहने के लिए घर नहीं है. वह परिवार इंदिरा आवास से वंचित है.
एक सप्ताह के अंदर सूची फ्लैश बोर्ड पर अंकित करें . बैठक में जिला पंचायत के मुखिया अनंत मंडल ने कहा कि लाभुकों को समय पर कबीर अंत्योष्टि और परिवारिक लाभ योजना का लाभ समय पर नहीं मिलता है. वही जीप सदस्य नूतन कुमारी ने कहा कि प्रखंड में जितने भी पेंशनधारी है. जिन पेंशनधारी लाभुकों को खाते में पेंशन की राशि, इंदिरा आवास की नई सूची और दाखिल खारिज के लिए प्रखंड में मुख्य कागजात प्रदर्शित कर एक सप्ताह के अंदर सूची फ्लैश बोर्ड पर अंकित करें. ताकि बिचौलियों व दलालों के चपेट से लाभ वंचित रहे. वहीं मनरेगा पदाधिकारी प्रदीप कुमार के बारे में कहा मनरेगा से जुड़ने वाली सड़क मार्ग की सही एस्टीमेट नहीं बना कर मनरेगा कार्य को अपने तरीके से करता है और लेबर को समय पर पैसा भी नहीं मिल पाता है.
बीडीओ ने दिया हिदायत . प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि सभी विभाग के पदाधिकारियों को हिदायत दिया और कहा सभी अपनी – अपनी कार्य क्षेत्रों में सही मूल्यांकन कर एक सप्ताह के अंदर सूची बनाकर प्लेस बोर्ड पर चिपका दी जायेगी ताकि लाभुकों को किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं होगी. बैठक में मौजूद पंचायत सदस्य समिति तरूण देवराम, मंजू देवी, रिंकू देवी, निरंजन कुमार, दयानंद सिंह, उप प्रमुख अमरेंद्र मंडल, चंद्रश्री यादव, मुखिया राम राघव, प्रो अमरेंद्र यादव, मुखिया पति अशोक यादव, कविता देवी, उमेश कुमार आदि कई प्रतिनिधि इस बैठक में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें