9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद. बीते दिनों अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत से गुस्साये थे ग्रामीण

बीते सोमवार की रात व मंगलवार की दोपहर एनएच 57 पर अलग-अलग हुई दुर्घटना में तीन युवकों की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा अब शांत हो गया है. मामले की गंभीरता को देख कर बुधवार को एसपी डाॅ कुमार एकले भी भीमपुर थाना पहुंचे. छातापुर : भीमपुर थाना चौक के समीप बीते सोमवार की […]

बीते सोमवार की रात व मंगलवार की दोपहर एनएच 57 पर अलग-अलग हुई दुर्घटना में तीन युवकों की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा अब शांत हो गया है. मामले की गंभीरता को देख कर बुधवार को एसपी डाॅ कुमार एकले भी भीमपुर थाना पहुंचे.

छातापुर : भीमपुर थाना चौक के समीप बीते सोमवार की रात व मंगलवार की दोपहर एनएच 57 पर अलग-अलग हुई दुर्घटना में तीन युवकों की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा अब शांत हो गया है. मामला शांत होते ही पुलिस ने कार्रवाई आरंभ कर दी है. घटना के बाद बिगड़े हालात के मद्देनजर मंगलवार की रात को ही त्रिवेणीगंज एसडीएम राशिद कलीम अंसारी व एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी के नेतृत्व में तकरीबन दर्जनभर थाने की पुलिस, वज्रवाहन और पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू कर दिया था. इस दौरान पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों के साथ प्रशासन की कई बार वार्ता हुई. अधिकारी द्वय द्वारा मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा व कानूनी कार्रवाई के आश्वासन बाद मामला शांत हो पाया.
तकरीबन छह घंटे तक जाम एनएच से जाम हटाया गया. मामले की गंभीरता को देख कर बुधवार को एसपी डाॅ कुमार एकले भी भीमपुर थाना पहुंचे. वस्तुस्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बता दें की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवक की मौत हो गयी थी. जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव करते हुए तकरीबन चार घंटे तक एनएच 57 व एसएच 91 को जाम कर दिया था. उस दौरान गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस जीप को आग के हवाले कर जम कर तोड़-फोड़ की थी. जिसमें कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गये थे.
मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
प्रशासन व ग्रामीणों के बीच वार्ता सफल होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. मृतक का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा बुधवार को किया गया. एसपी डॉ कुमार एकले ने बताया कि मृतक के परिवार के साथ हमारी संवेदना है. मृतक के परिजनों को सरकारी स्तर पर दी जानी वाली मुआवजे की राशि के अलावा पुलिस द्वारा न्यायालय से पीड़ित परिवार को और सहायता मुहैया कराने का आग्रह करेगी. उक्त घटना में कानून को हाथ में लेने वाले उपद्रवियों को बख्शा नहीं जायेगा. इसके लिए पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया है. साथ ही पुलिस कर्मियों के विरोध लगे आरोपों की जांच करा कर उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें