Advertisement
व्याख्याताओं की नियुक्ति शीघ्र करें : राज्यपाल
राज्यपाल ने राजभवन में की उच्च स्तरीय बैठक राज्यपाल बोलीें : छात्र हित में व्याख्याताओं की नियुक्ति जरूरी रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति ने राज्य सरकार व झारखंड लोक सेवा आयोग को यथाशीघ्र व्याख्याता (सहायक प्राध्यापक) की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया है. राज्यपाल ने नियुक्ति के लिए राजभवन में बुधवार को उच्च […]
राज्यपाल ने राजभवन में की उच्च स्तरीय बैठक
राज्यपाल बोलीें : छात्र हित में व्याख्याताओं की नियुक्ति जरूरी
रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति ने राज्य सरकार व झारखंड लोक सेवा आयोग को यथाशीघ्र व्याख्याता (सहायक प्राध्यापक) की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया है. राज्यपाल ने नियुक्ति के लिए राजभवन में बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलायी. बैठक में यह बात उभर कर आयी कि कार्मिक विभाग द्वारा नियुक्ति से संबंधित अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग को भेज दी गयी है, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक विशेषज्ञों का पैनल आयोग को उपलब्ध नहीं कराया गया है. फलस्वरूप नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई है.
राज्यपाल ने कहा कि व्याख्याताओं की नियुक्ति छात्र हित में आवश्यक है़ सभी विवि में पद रिक्त हैं. इससे पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. राज्यपाल ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों को हर हाल में गुणात्मक शिक्षा मिल़े यह हम सभी का प्रयास होना चाहिए.
इस दृष्टि से शिक्षकों की नियुक्ति अहम है़ बैठक में नेट/पीएचडी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शामिल करने से संबंधित संशोधित नियमावली पर भी चर्चा की गयी. साथ ही जेट के आयोजन में आ रही दिक्कतों की भी जानकारी दी गयी. बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सत्पथी, राज्यपाल के शैक्षणिक सलाहकार डॉ आनंद भूषण, कार्मिक प्रधान सचिव निधि खरे, उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह, उच्च शिक्षा निदेशक मीणा ठाकुर सहित विवि के कई कुलपति व जेपीएससी के अधिकारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement