देहरादून : पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रोचारण के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट आज श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस खास पल के साक्षी बनने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे और करीब आधे घंटे पूजा की. पीएम मोदी ने केदारनाथ बाबा के दर्शन किये और वहां पहुंचे लोगों का अभिनंदन किया. आइए नजर डालते हैं पीएम मोदी के केदारनाथ दर्शन की कुछ खास बातों पर…
1. मंदिर में प्रवेश करने से पहले पीएम मोदी ने अपने जूते खुद उतारे. इस दौरान एक शख्स ने उनकी मदद करने की कोशिश कि लेकिन उन्होंने मदद लेने से मना कर दिया.
2. हाथ धोकर पीएम मोदी ने मंदिर के पूर्वी द्वार से प्रवेश किया. पीएम मोदी यहां करीब आधे घंटे तक पूजा की.
हरिद्वार में पीएम ने भरा हुंकार, कहा – देवभूमि को कलंकित करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकें
3. केदारनाथ मंदिर के रावल भीमाशंकर लिंग ने पीएम मोदी को केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति भेंट की. इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर की परिक्रमा की.
4. उत्तराखंड के राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ पीएम मोदी ने करीब साढे नौ बजे मंदिर में प्रवेश किया जहां वह भगवान शिव की विशेष पूजा रुद्राभिषेक किया. इस दौरान पीएम मोदी उत्तर की ओर मुख किये हुए थे.
केदारनाथ त्रासदी की बरसी : तबाही के मंजर अब भी बरकरार
5. मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी श्रद्धालुओं के बीच गये. उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. प्रोटोकाल तोड़कर पीएम मोदी श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे.
6. श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे पीएम मोदी ने सुरक्षाकर्मी की एक बच्ची से मुलाकात की जो उसकी गोद में थी. पीएम मोदी ने बच्ची को पुचकारा और उसका नाम पूछा.
केदारनाथ: आज भी है बिखरे कंकालों को अंतिम संस्कार का इंतजार
7. केदारनाथ पुहंचे पीएम मोदी की गेटअप कुछ अलग था. क्योंकि वहां ठंड है इसलिए वे कोट के ऊपर मफलर क्रॉस करके डाले हुए थे. उन्होंने काले रंग का चश्मा भी पहन रखा था.
8. मंदिर से निकलने के पहले उन्होंने नंदी को प्रणाम किया.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi greets the crowd at Kedarnath temple #Uttarakhand pic.twitter.com/UyOon4GrIq
— ANI (@ANI) May 3, 2017