19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-1 व इ-2 इंट्री लेवल का बेसिक हुआ अपग्रेड

500 से अधिक अधिकारी होंगे लाभान्वित बोकारो :इ-1 एंड इ-2 इंट्री लेवल के बेसिक का अपग्रेडेशन हुआ है. इस्पात मंत्रालय ने सेल, विजाग स्टील व एनएमडीसी के चेयरमैन को इसे 31.12.2016 से करने का निर्देश दिया है. इस बाबत मंत्रालय ने तीनों कंपनियों के चेयरमैन के पत्र लिखा है. इससे बोकारो स्टील प्लांट के पांच […]

500 से अधिक अधिकारी होंगे लाभान्वित
बोकारो :इ-1 एंड इ-2 इंट्री लेवल के बेसिक का अपग्रेडेशन हुआ है. इस्पात मंत्रालय ने सेल, विजाग स्टील व एनएमडीसी के चेयरमैन को इसे 31.12.2016 से करने का निर्देश दिया है. इस बाबत मंत्रालय ने तीनों कंपनियों के चेयरमैन के पत्र लिखा है. इससे बोकारो स्टील प्लांट के पांच सौ से अधिक अधिकारी लाभान्वित होंगे.
लंबे अरसे से प्रयासरत थे बोसा व सेफी : बेसिक के अपग्रेडेशन के लिए बोसा व सेफी लंबे अरसे से प्रयासरत थे. इ-1 एंड इ-2 के इंट्री लेवल बेसिक के अपग्रेडेशन से अधिकारियों को तत्काल कोई लाभ मिलने नहीं जा रहा है. बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) व सेफी ने सत्र 2013-15 में 01.01.2007 से इ-1 एंड इ-2 इंट्री लेवल बेसिक पेमेंट के अपग्रेडेशन की मांग उठायी थी, लेकिन मंत्रालय ने इसे 31.12.2016 से करने का निर्देश सेल सहित अन्य कंपनी को दिया है.
रीविजन में स्केल फिक्सेशन में होगा लाभ
इ-1 एंड इ-2 इंट्री लेवल बेसिक अपग्रेडेशन का लाभ अधिकारियों को 01.01.17 से रीविजन में स्केल फिक्सेशन से होगा. फिलहाल, अपग्रेडेशन से अधिकारियों को कोई विशेष लाभ नहीं मिलने जा रहा है. वैसे इ-1 एंड इ-2 स्केल इन्हैंसमेंट का मामला लंबे समय से बीएसएल सहित पूरे सेल में लंबित था. मंत्रालय की पहल से मामले का निष्पादन हो गया है.
स्केल फिक्सेशन में होगा लाभ
इ-1 एंड इ-2 इंट्री लेवल बेसिक अपग्रेडेशन का लाभ अधिकारियों को 01.01.17 से रीविजन में स्केल फिक्सेशन से होगा. फिलहाल, अपग्रेडेशन से अधिकारियों को कोई विशेष लाभ नहीं मिलने जा रहा है. वैसे इ-1 एंड इ-2 स्केल इन्हैंसमेंट का मामला लंबे समय से बीएसएल सहित पूरे सेल में लंबित था. मंत्रालय की पहल से मामले का निष्पादन हो गया है.
हम लोगों ने प्रपोजल बना कर नवंबर 2014 में सेल बोर्ड में पास करवा कर इस्पात मंत्रालय को फाइल को भिजवायी थी. वह प्रस्ताव मंत्रालय से अब जाकर पास हुआ है. इसमें 2013-2015 की तत्कालीन ओए कमेटी, तत्कालीन सेफी कमेटी के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ प्रेम प्रकाश पांडेय जी का सराहनीय योगदान रहा. सभी जूनियर ऑफिसर्स इसके लिए बधाई के पात्र हैं.
एके सिंह, पूर्व अध्यक्ष, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन व पूर्व महासचिव, सेफी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें