Advertisement
बोधगया में करेंट लगने से महिला की गयी जान
मुहाने नदी पार करते वक्त 11 हजार वोल्ट के तार से हुआ हादसा बोधगया : बोधगया थाना क्षेत्र में मुहाने नदी को पार करते वक्त सोमवार की दोपहर छांछ गांव के मोती मांझी की बेटी वीणा देवी की मौत बिजली के तार के संपर्क में आने से हो गयी. नदी के रास्ते पोल के सहारे […]
मुहाने नदी पार करते वक्त 11 हजार वोल्ट के तार से हुआ हादसा
बोधगया : बोधगया थाना क्षेत्र में मुहाने नदी को पार करते वक्त सोमवार की दोपहर छांछ गांव के मोती मांझी की बेटी वीणा देवी की मौत बिजली के तार के संपर्क में आने से हो गयी. नदी के रास्ते पोल के सहारे बोधगया की ओर से बतसपुर गांव को जानेवाले बिजली के तार टूट कर गिर जाने व नदी पार करते वक्त बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही छांछ व बतसपुर के लोग मौके पर पहुंचे व पुलिस को इसकी जानकारी दी. बाद में बोधगया के सीओ शैलेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे व पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक सौंपा. शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये गये. बाद में परिजनों व गांववालों की दखल पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इंडिया पावर के अधिकारियों को तलब किया व बिजली के तार गिरने से महिला की मौत होने का हवाला दिया.
बोधगया थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से मृतक के परिजन को चार लाख रुपये बतौर मुआवजा देना स्वीकार किया गया है. उन्होंने बताया कि बोधगया थाने में इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है व शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. उधर, इस मामले में छांछ के अरुण कुमार राव सह जदयू के जिला सचिव ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement