17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, सीमा पार 55 कैंप से आतंकवादियों की करा रहा घुसपैठ

undefined नयी दिल्ली : सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. सीमा पार लगातार नये आतंकवादी प्रशिक्षण कैंप तैयार हो रहे हैं. खबर है कि सिर्फ चार महीने में पाक अधिकृत कश्मीर में 55 नये शिविर शुरू कर दिये हैं. इन शिविरों में प्रशिक्षित आतंकवादियों की भारत की सीमा […]

undefined

नयी दिल्ली : सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. सीमा पार लगातार नये आतंकवादी प्रशिक्षण कैंप तैयार हो रहे हैं. खबर है कि सिर्फ चार महीने में पाक अधिकृत कश्मीर में 55 नये शिविर शुरू कर दिये हैं. इन शिविरों में प्रशिक्षित आतंकवादियों की भारत की सीमा में घुसपैठ करायी जा रही है.

पाक और पीओके में चल रहे हैं 42 आतंकी शिविर

सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर घाटी में इस वक्त कम से कम 160 आतंकवादी सक्रिय हैं. पाकिस्तानमेंबैठे उनके आका ने भारतीय सुरक्षा बलों पर हमले करने के उन्हें निर्देश दे रखे हैं.

सितंबर, 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जिन लांचिंग पैड को बंद कर दिया था, वहां बार फिर बड़ी संख्या में आतंकवादियों का जमावड़ा शुरू हो गया है. यहां खूंखार आतंकी तैयार किये जा रहे हैं, ताकि भारत में तबाही मचायी जा सके.

मिशन बदला : पीओके में भारत ने मार गिराये 20 आतंकी !

सर्जिकल स्ट्राइक केसमय 55 आतंकी शिविर सक्रिय थे, जिनमें से 35 को कुछ दिनों के लिए सीा से थोड़ी ज्यादा दूरी पर पाकिस्तानी सीमा के और अंदर शिफ्ट कर दिया गया था. खबर है कि सभी शिविर फिर से पुरानी जगह पर आ गये हैं. 20नये आतंकी शिविर भी शुरू होने की खबर है.

मिशन बदला: रेंगकर पीओके में घुसे भारतीय सैनिक, मारे 40 आतंकी, पढें सर्जिकल स्ट्राइक का असर

सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2017 के शुरुआतीचार महीनों में ही आतंकियों की ओर से 60 बार घुसपैठ की कोशिश हो चुकी है. इनमें 15 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर सीमा में प्रवेश करने में कामयाब रहे. खुफिया एजेंसियों के हवाले से अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में इस समय लगभग 160 आतंकवादी सक्रिय हैं.

पाकिस्तान की ‘सर्जरी’ के बाद जवानों की छुट्टियां रद्द, सीमाई इलाके में हर आवश्यक सेवा अलर्ट पर

आतंकवादी संगठनों द्वारा घाटी के स्थानीय युवकों की भरती भी पिछले साल से हो रही है. पिछले कुछ महीनों में कश्मीर घाटी के करीब 100 युवक इन आतंकवादी गुटों में शामिल हुए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक,आठ मई को जम्मू-कश्मीर दरबार जम्मू से श्रीनगर शिफ्ट हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए आतंकवादियों ने जान-बूझ कर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.

तालिबान और अफगानी आतंकवादीसे भी मिलाया हाथ
पिछले महीने भी खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि आइएसआइ और पाकिस्तान की सेना मिल कर एलओसी के पास मौजूद लांचिंग पैड को सक्रिय करने में जुट गयेहैं.खबर थी कि आइएसआइ ने 25 से 30 लांचिंग पैड को फिर से सक्रिय कर दिया है. यहां लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ-साथ तालिबान और अफगानी आतंकियों के मूवमेंट को सुरक्षा एजेंसियों ने इंटरसेप्ट किया है. अब इन कैंपों की संख्या 55 तक पहुंच जाने की खबर है.

आतंक का गढ़ पाकिस्तान

आइएसआइ ने तैयार की है घुसपैठ कराने की घातक योजना

खुफिया रिपोर्टोंमें कहा गया है कि पीओके में 17-18 ट्रेनिंग कैंप में आतंकियों को ट्रेंड करके सीमा के पास स्थित 25 से 30 लांचिंग पैड्स से भारत में घुसपैठ कराने की बड़ी योजना बनायी है. हालांकि, भारत की सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवादियों के अड्डों, ट्रेनिंग सेंटर और घुसपैठ के प्वाइंट की सटीक जानकारी मिल गयी है. ऐसे में भारतीय सेना एक बार फिर सीमापार किसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकती है.

सीआरपीएफ को खलनायक साबित करने की कोशिश में हिजबुल

हिजबुल मुजाहिद्दीन सीआरपीएफ को खलनायक साबित कर स्थानीय लोगों को भड़काने की योजना है, ताकि घाटी में गर्मी के मौसम में हिंसा को बढ़ावा दिया जा सके. उसकी योजना है कि जब घाटी में हिंसा बढ़े और सुरक्षा बल आंतरिक हिंसा से निबटने में व्यस्त हो जायें, तो आतंकवादियों को आसानी से सीमापार करा लिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें