19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक के सामने से 1.48 लाख ले भागनेवाला हुगली से गिरफ्तार

बागबाजार में एक सरकारी बैंक के सामने 15 मार्च को दिया था वारदात को अंजाम शर्ट में कचरा लगा होने की बात कहकर आरोपी व्यक्ति से हथिया लिया था रुपये से भरा बैग कोलकाता : उत्तर कोलकाता के बागबाजार स्ट्रीट में एक सरकारी बैंक के बाहर से एक व्यक्ति के 1.48 लाख रुपये लेकर भागनेवाले […]

बागबाजार में एक सरकारी बैंक के सामने 15 मार्च को दिया था वारदात को अंजाम
शर्ट में कचरा लगा होने की बात कहकर आरोपी व्यक्ति से हथिया लिया था रुपये से भरा बैग
कोलकाता : उत्तर कोलकाता के बागबाजार स्ट्रीट में एक सरकारी बैंक के बाहर से एक व्यक्ति के 1.48 लाख रुपये लेकर भागनेवाले आरोपी को हुगली के चुचुड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम वेणु गोपाल मुदलिया (57) है. गुप्त जानकारी के आधार पर उसे हुगली से गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश करने पर उसे पांच मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
क्या है घटना : पुलिस सूत्रों के मुताबिक 15 मार्च को शोभन कुमार सुर (55) नामक एक व्यक्ति बागबाजार स्ट्रीट में एक सरकारी बैंक से 1.48 लाख रुपये लेकर निकले थे. तभी बैंक के बाहर एक व्यक्ति उनके पास आया और उनकी शर्ट में गंदगी होने की जानकारी दी. उसने शोभन से कहा कि वह बैग उनके पास रखे और अपनी शर्ट नल में अच्छी तरह से धोकर गंदगी हटा ले.
शोभन उसकी बात मानकर जैसे ही शर्ट धोकर वहां आया, तो आरोपी तबतक वहां से रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो चुका था. इसके बाद उसने श्यामपुकुर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 1.48 लाख रुपये लेकर भागने की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी को हुगली के चुचुड़ा से गिरफ्तार किया. उसके पास से इन रुपयों में से 47 हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिये हैं. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ हो रही है.
हावड़ा से आकर करते थे छिनताई
मार्च में दो व अप्रैल में दो वारदात को दिया था अंजाम
हावड़ा के पिलखाना से हुई गिरफ्तारी, चेन के कई टुकड़े जब्त
वारदात में शामिल उसके फरार साथी की भी तलाश
कोलकाता : हावड़ा से कोलकाता में आकर महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनकर फरार होनेवाले गिरोह के एक सदस्य को लालबाजार के स्नैचिंग विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी का नाम मोहम्मद वसीम (32) है. वह हावड़ा के गोलाबाड़ी थाना अंगर्तत पिलखाना रोड का रहनेवाला है. गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश करने पर उसे आठ मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि मामले की जांच अपने हाथों में लेकर लालबाजार से स्नैचिंग सेक्शन की टीम ने आरोपी को गुप्त जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया. प्राथमिक पूछताछ में बाइक पर सवार होकर मार्च महीने में फूलबागान व बड़तल्ला व अप्रैल में टॉलीगंज व फूलबागान में महिलाओं की गले से सोने की चेन छीनकर फरार होने की वारदात को अंजाम देने की बात उसने स्वीकार की है. उसके पास से चेन के कई टुकड़े पुलिस ने बरामद किये हैं. इन चेन को महिलाअों के गले से छिनताई करने के बाद उनके टुकड़े कर वह उसे बेचने की फिराक में था. इसके अलावा वह जिस बाइक से वारदात को अंजाम देता था, उस बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पुलिस इस घटना में शामिल उसके एक अन्य फरार साथी की तलाश कर रही है. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि वह हावड़ा से कोलकाता में आकर महानगर के विभिन्न रास्तों में बाइक से घूमा करता था. सड़क किनारे चलनेवाली अकेली महिला को देखकर वह उसके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें