17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजरंगबली का आशीष और नैवेद्यम ग्रहण कर भरा परचा

पटना : मंगलवार का दिन, बजरंगबली का आशीष और नैवेद्यम का प्रसाद. नगरपालिका चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा मंदिरों में मत्था टेकने के बाद सुबह से नॉमिनेशन का सिलसिला कुछ इसी तरह शुरू हुआ. महावीर मंदिर के पास इसी वजह से सुबह नौ बजे से ही भीड़ लगी हुई थी. वहीं, बेली रोड के पंचरूपी हनुमान […]

पटना : मंगलवार का दिन, बजरंगबली का आशीष और नैवेद्यम का प्रसाद. नगरपालिका चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा मंदिरों में मत्था टेकने के बाद सुबह से नॉमिनेशन का सिलसिला कुछ इसी तरह शुरू हुआ.
महावीर मंदिर के पास इसी वजह से सुबह नौ बजे से ही भीड़ लगी हुई थी. वहीं, बेली रोड के पंचरूपी हनुमान मंदिर, बाेरिंग कैनाल रोड और कंकड़बाग के पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी घंटियां लगातार बज रही थीं.
जीत का आशीर्वाद मांगकर शुभ समय में नामांकन के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थी के माथे पर लाल तिलक और भगवा अंग वस्त्र यह बताने को काफी था कि मंगलवार को शुभ मुहूर्त कितना महत्वपूर्ण हो गया था. पटना सिटी के वार्ड नंबर 61 से नामांकन के लिए आयी हेमलता कुमारी, वार्ड 41 की उम्मीदवार कंचन देवी और फुलवारी के 12 नंबर वार्ड की कुसुम देवी भी आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए पहुंची थीं. उनके परिवार के सदस्यों के हाथों में गेंदा के फूल और आशीर्वाद के रूप में जल मिश्रित उड़हुल केफूल थे. वे उसे हाथों में लेकर नॉमिनेशन के लिए अपने प्रस्तावक के साथ प्रवेश कर रही थीं.
नामांकन के बाद मन ही मन बजरंगबली की जय का जयकारा और सौ मीटर से दूर आते ही जिंदाबाद के नारे यह बता रहे थे कि मंगलवार से चुनावी जीत का मंगल गान गाने की तैयारी किस तरह की जा रही है. यह क्रम दिन के तीन बजे तक चलता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें