नयी दिल्ली : आप में जारी तनातनी मंगलवार को उस समय और बढ गयी जब वरिष्ठ पार्टी नेता कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल के आसपास की मंडली द्वारा उन पर हमलों को लेकर पार्टी छोडने की धमकी दी. हालांकि केजरीवाल ने कहा कि उम्मीद है कि विश्वास को हम मना लेंगे.
आप में रार, कुमार विश्वास छोड़ेंगे पार्टी!
इस बीच पार्टी ने विश्वास को शांत करने के लिए वरिष्ठ नेताअें संजय सिंह और आशुतोष को भेजा. देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया गाजियाबाद में विश्वास के घर गये. बाद में केजरीवाल विश्वास को लेकर अपने सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास पर चले गये जहां बैठक चल रही है.
कुमार विश्वास : भाजपा के एजेंट या अरविंद केजरीवाल के छोटे भाई!
इससे पहले पार्टी ने नुकसान कम करने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उतारा जिन्होंने विश्वास के खिलाफ हमलों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए कहा कि लोग जानते हैं कि उनके बयानों से एक ‘‘खास पार्टी’ को मदद मिलेगी. इस घटनाक्रम से एक दिन पहले ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने विश्वास के साथ टकराव को लेकर पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति से इस्तीफा दे दिया था.