17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में गैंगवार में युवक को ओवरब्रिज से फेंका

मैरवा (सीवान) : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेलवे ब्रिज के नीचे से मंगलवार की सुबह 25 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया. सूचना पर पहुंची पुलिस काफी खोजबीन के बाद भी शव की पहचान नहीं कर सकी है. शव मिलने की खबर लगते ही आस के गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गये. […]

मैरवा (सीवान) : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेलवे ब्रिज के नीचे से मंगलवार की सुबह 25 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया. सूचना पर पहुंची पुलिस काफी खोजबीन के बाद भी शव की पहचान नहीं कर सकी है. शव मिलने की खबर लगते ही आस के गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गये. पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार व थानाध्यक्ष पूनम कुमारी बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने एक शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से 315 बोर के एक कट्टे व एक आठ एमएम की गोली बरामद की. मृत युवक के दोनों घुटने टूटे हुए था. घटनास्थल पर खून के छींटे थे. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गैंगवार का लगता है, जहां युवक को मारने के बाद हत्या की नीयत से उसे ओवरब्रिज से फेंक दिया गया है.

पुलिस की मानें, तो नीचे गिराने के बाद युवक ने उठने का भी प्रयास किया है. पुलिस की मानें, तो घटना को अंजाम देनेवाले लोग ओवरब्रिज से नीचे आकर उसका मुंह बांध कर गला दबा दिया होगा. शव बरामदगी के समय युवक का मुंह कपड़े से बंधा था.

ग्रामीणों ने थाने पर किया हमला पथराव, तोड़फोड़ व आगजनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें