7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात पैक्सों पर होगी कार्रवाई

निर्देश. डीएम ने डीसीओ से तीन दिनों में मांगी िरपोर्ट डीएम ने कार्य में अनयिमितता बरतने के अारोप में सैदपुर, अमनी, पूर्वी ठाठा, चकहुसैनी, बलहा, पश्चिमी ठाठा, पिपरा पैक्स के विरुद्ध कार्रवाई का िनर्देश दिया है. डीएम के आदेश पर सभी प्रखंडों में सीओ व बीडीओ ने धान खरीदारी केंद्र की जांच की थी. जिसमें […]

निर्देश. डीएम ने डीसीओ से तीन दिनों में मांगी िरपोर्ट

डीएम ने कार्य में अनयिमितता बरतने के अारोप में सैदपुर, अमनी, पूर्वी ठाठा, चकहुसैनी, बलहा, पश्चिमी ठाठा, पिपरा पैक्स के विरुद्ध कार्रवाई का िनर्देश दिया है. डीएम के आदेश पर सभी प्रखंडों में सीओ व बीडीओ ने धान खरीदारी केंद्र की जांच की थी. जिसमें गड़बड़ी मिली थी.
खगड़िया : अनियमितता बरतने के आरोप में दो प्रखंडों के सात पैक्सों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं. छह पैक्स मानसी प्रखंड के हैं तथा एक पैक्स मानसी प्रखंड के हैं, जिनके विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं. डीएम ने डीसीओ को सभी पैक्स के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा तीन दिनों के भीतर कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन देने को कहा है. डीएम जय सिंह ने कार्य में अनयिमितता बरतने के अारोप में सैदपुर,
अमनी, पूर्वी ठाठा, चकहुसैनी, बलहा, पश्चिमी ठाठा सहित पिपरा पैक्स के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर आदेश जारी किये हैं. डीएम ने तीन दिनों के भीतर सभी पैक्सों पर कार्रवाई करने को भी कहा है तथा डीसीओ से रिर्पोट मांगा है.
इन सभी पैक्सों के विरुद्ध अनियमितता बरतने का आरोप है. बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व ही डीएम के आदेश पर सभी प्रखंडों में सीओ व बीडीओ ने धान अधिप्राप्ति केंद्र की जांच की थी. जांच के दौरान उक्त सभी यानी यानी सैदपुर, अमनी, पूर्वी ठाठा, चकहुसैनी, बलहा, पश्चिमी ठाठा सहित पिपरा पैक्स में गड़बड़ियां पायी गयी. जिसके बाद जांच पदाधिकारी रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने इन सभी पैक्स के विरुद्ध कार्रवाई का फरमान जारी किया है.
खाद्यान्न का हुआ गोलमाल
मानसी प्रखंड के छह पैक्स में चावल के गोलमाल की बातें जांच के दौरान सामने आयी थी. जबकि पिपरा में किसानों से क्रय की गयी धान के गायब होने का मामला सामने आया था.
सूत्र के मुताबिक सैदपुर पैक्स की जांच के दौरान 38.64 क्विंटल, अमनी पैक्स में 594.96 क्विंटल, पूर्वी ठाठा पैक्स में 393.62 क्विंटल, चकहुसैनी पैक्स में 498.96 क्विंटल, बलहा पैक्स में 737 क्विंटल जबकि पश्चिमी ठाठा पैक्स में 101.99 क्विंटल धान गोदाम में नहीं पाया गया. वहीं, पिपरा पैक्स के गोदाम से धान गायब पाये गये. यहां 1683 क्विंटल की जगह मात्र 295 क्विंटल ही धान पाया गया. जबकि 1388 क्विंटल धान गोदाम में नहीं पाये गये.
विवादों में रहा है खरीदारी
यहां यह जानना आवश्यक होगा कि इसे जिले में धान /गेहूं की अधिप्राप्ति हमेशा विवादों में रहा है. खाद्यान्न के गबन के एक नहीं बल्कि कई मामले अबतक सामने आ चुके हैं. करोड़ों रुपये से अधिक के खाद्यान्न के गबन की बातें जांच में प्रमाणित भी हो चुकी है. हालांकि ऐसे मामले में कार्रवाई भी हुई है. गबन के आरोपी कई लोक सेवक सहित मिलरों के प्रोपराइटरों के विरुद्ध खाद्यान्न के समतुल्य राशि की वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस व प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें