श्रम विभाग की ओर से माइकल जॉन ऑडिटोरियम में श्रमिक सम्मान समारोह आयोजित, बोले मंत्री सरयू राय
Advertisement
स्थायी का काम ले मजदूरों को हटाना अनुचित
श्रम विभाग की ओर से माइकल जॉन ऑडिटोरियम में श्रमिक सम्मान समारोह आयोजित, बोले मंत्री सरयू राय मजदूरों के हक के लिए अलग-अलग स्तरों पर किया जाता रहा है संघर्ष जमशेदपुर : कंपनियां स्थायी प्रवृत्ति का कार्य अस्थायी मजदूरों से कराती हैं. काम कराने के बाद या वेतन बढ़ गया, तो उन्हें अपनी मर्जी से […]
मजदूरों के हक के लिए अलग-अलग स्तरों पर किया जाता रहा है संघर्ष
जमशेदपुर : कंपनियां स्थायी प्रवृत्ति का कार्य अस्थायी मजदूरों से कराती हैं. काम कराने के बाद या वेतन बढ़ गया, तो उन्हें अपनी मर्जी से निकाल देती हैं. यह परिपाटी बदलनी चाहिए. उक्त बातें मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कहीं. वे बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में मई दिवस पर श्रम विभाग की ओर से आयोजित श्रमिक सम्मान समारोह के अवसर पर संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर असंगठित क्षेत्र एवं कंपनियों में कार्य करने वाले महिला एवं पुरुष मजदूर, राजमिस्त्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. अपने संबोधन में श्री राय ने कहा पूरी दुनिया में श्रमिक संगठनों द्वारा दी गयी सहमति के बाद 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि मजदूरों के हक के लिए अलग-अलग स्तर पर संघर्ष किया जाता रहा है. कुछ लोग कंपनी के अंदर यूनियन बना कर तो कुछ बिना यूनियन बनाये ही मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ते हैं. सरकार भी मजदूरों की भलाई के लिए कई तरह की नियम बना रही है. उन्होंने कहा कि पहले कंपनियों में स्थायी कार्य के लिए स्थायी मजदूर का नियोजन होता था, परन्तु आज बड़ी-बड़ी कंपनियां स्थायी कार्य के लिए अस्थायी मजदूरों का इस्तेमाल कर रही हैं लेकिन कार्य होने के बाद उन्हें हटा दिया जाता है. यह चिंता का विषय है. श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि मजदूरों का जीवन किस तरह सुरक्षित हो, इस पर नीति बनायी जा रही है. श्री राय ने कहा कि मजदूर समाज की नींव का पत्थर हैं. देश के विकास में मजदूरों का अहम योगदान है. मौके पर उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि डीबीटी के माध्यम से 1, 01, 81, 016 रुपये (एक करोड़ एक लाख इकासी हजार सोलह रुपये) की राशि लाभुकों के बैंक खाते में आधार लिंक कर सीधे भेजी जा चुकी है. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक पोटका मेनका सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बुलुरानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, उपायुक्त अमित कुमार, अपर उपायुक्त सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार रंजन, उपश्रमायुक्त राकेश प्रसाद आदि मौजूद थे.
महिला एवं पुरुष मजदूर व राजमिस्त्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement