जमशेदपुर : मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में पहली जुलाई से 18-21 वर्ष उम्र वाले नये युवाओं का नाम जिले के वोटर लिस्ट में जोड़ने का अभियान शुरू होगा. करीब एक माह करने वाले अभियान जिले के सभी 1800 से ज्यादा बूथों पर चलेगा. इसके लिए सभी बीएलओ (बूथ लेबल अॉफिसर सह शिक्षक) को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.
यह जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान में 18-21 वर्ष उम्र वाले नये युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के अलावा जिले में मृत्यु हो चुके अौर पता बदल गये लोगों को जोड़ने अौर हटाने का भी का काम किया जायेगा.