15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहयोग से बरौनी थर्मल लक्ष्य करेगा पूरा

आयोजन . मजदूर दिवस के अवसर पर कैंटीन के सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कॉलोनी का होगा निर्माण: महाप्रबंधक बरौनी(नगर) : बरौनी थर्मल के नव निर्माण तथा उत्पादकता के क्षेत्र में थर्मल कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हण बखूबी किया है. जिसके कारण औद्योगिक विकास में बरौनी एक बार फिर से […]

आयोजन . मजदूर दिवस के अवसर पर कैंटीन के सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कॉलोनी का होगा निर्माण: महाप्रबंधक
बरौनी(नगर) : बरौनी थर्मल के नव निर्माण तथा उत्पादकता के क्षेत्र में थर्मल कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हण बखूबी किया है. जिसके कारण औद्योगिक विकास में बरौनी एक बार फिर से अपना महत्वपूर्ण योगदान देने में सफल हुआ है.उक्त बातें मजदूर दिवस के अवसर पर कैंटीन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बरौनी थर्मल के महाप्रबंधक अरुण कुमार सिन्हा ने थर्मल कर्मियों को बधाई देते हुए कही.उन्होंने कहा कि थर्मल कर्मियों कोउपनगरी में सारी मूलभूत सुविधाएं
उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है.आनेवाले दिनों में प्रयास का परिणाम धरातल पर दिखने लगेगा. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उपनगरी में एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कॉलोनी का निर्माण कराया जायेगा.इसके लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है.उन्होंने कहा कि बरौनी थर्मल को और बेहतर बनाने के लिए उत्पादन और उपनगरी से जुड़ी समस्याओं पर सुझाव दें,
आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर जेनरेशन के चीफ इंजीनियर ए के झा,उप महाप्रबंक के एन झा, विद्युत अधीक्षण अभियंता आर एल पंडित,एस के सिंह,आर सी राय, वरीय कार्मिक पदाधिकारी नवीन कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा एक-दूसरे के सहयोग से बरौनी थर्मल अपने लक्ष्य को पूरा करेगा. हम सभी मजदूर हैं,
हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है पाने के लिए सारा आकाश है. वहीं श्रमिकों की ओर से विनोद प्रसाद,शैलेंद्र कुमार,संजय कुमार चौरसिया, मदन प्रसाद यादव और बी के चौधरी ने विचार रखते हुए कहा कि थर्मल कर्मी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. प्रबंधन गुणवत्ता के साथ उत्पादन की बात तो करती है परंतु स्कूल,अस्पताल,पीने का पानी,सफाई,वेलफेयर,सुरक्षा जैसी अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के प्रति उदासीन है.
इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवा के लिए सेवानिवृत शिक्षक बांके प्रसाद गिरी,सहदेव सिंह,जे पंडित,बुंदीप्रसाद,मो ताहा,मोती लाल साह,परमेश्वरी सिंह सहित पंद्रह लोगों को महाप्रबंधक सहित अन्य अतिथियों द्वारा माला और चादर देकर सम्मानित किया गया. इसके पूर्व अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया . मौके पर परमजीत सिंह,गुंजन कुमार सिंह,उमेश प्रसाद सिंह,मनोज सहनी,पुरुषोत्तम कुमार,मनोज सिंह,मनोज राय,कृष्ण मोहन सहित बड़ी संख्या में थर्मलकर्मी मौजूद थे.कार्यक्रम का संचालन मो नौशाद करीम ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें