सराय : थाना क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर पंचायत के अवकाश प्राप्त जेनरल मैनेजर राजेंद्र कुमार शर्मा के यूको बैंक शाखा सराय के खाते से जालसाजों ने चेक के माध्यम से 14 लाख पचास हजार रुपये की निकासी कर ली. श्री शर्मा को इसकी जानकारी 27 अप्रैल को उनके मोबाइल नं 7507312497 पर उक्त राशि की निकासी का मैसेज आया.
मैसेज आते ही उनके होश उड़ गये. उन्होंने उसी वक्त बैंक पहुंच कर घटना की जानकारी मैनेजर को दी और पासबुक अपडेट कराया, तो उनके खाते से अवैध चेक के माध्यम से 27 अप्रैल को विजय तिवारी द्वारा रायपुर यूको बैंक शाखा से चेक से चौदह लाख पचास हजार दूसरे खाता पर ट्रांसफर कराया गया है.
इस संबंध में श्री शर्मा ने शाखा प्रबंधक सराय एवं थानाध्यक्ष सराय को लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवार्इ करने मांग की है. थानाध्यक्ष रमण कुमार एवं शाखा प्रबंधक ने पूछे जाने पर बताया कि बैंक कि जांच में पता चला कि राशि की निकासी यूको बैंक की रायपुर छतीसगढ़ शाखा से अवैध चेक के माध्यम से हुई है. राशि रिकवर करने का प्रयास शाखा प्रबंधक द्वारा किया जा रहा है. साढ़े तीन लाख रुपये रिकवर भी हुए हैं.