7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकारों ने निलंबन को ले दिया धरना

सदर अस्पताल में पत्रकार व चिकित्सक के बीच विवाद को लेकर बढ़ा तनाव सीवान : सदर अस्पताल में पत्रकार व चिकित्सक के बीच हुए विवाद के बाद मामला और गहराता जा रहा है. मंगलवार को पत्रकारों ने शहर के जेपी चौक पर पुलिस व चिकित्सकों की कार्रवाई की निंदा करते हुए धरना दिया. इस दौरान […]

सदर अस्पताल में पत्रकार व चिकित्सक के बीच विवाद को लेकर बढ़ा तनाव

सीवान : सदर अस्पताल में पत्रकार व चिकित्सक के बीच हुए विवाद के बाद मामला और गहराता जा रहा है. मंगलवार को पत्रकारों ने शहर के जेपी चौक पर पुलिस व चिकित्सकों की कार्रवाई की निंदा करते हुए धरना दिया. इस दौरान जिला प्रशासन से पत्रकार आशुतोष पर दर्ज मुकदमा वापस लेने तथा चिकित्सक की गिरफ्तारी व इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के निलंबन की मांग की.
धरना स्थल पर सभा करते हुए वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पूरी घटना के पीछे नगर थाने के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार दोषी हैं. सदर अस्पताल में चिकित्सक डाॅ नेसार अहमद की झूठी सूचना पर इंस्पेक्टर ने पत्रकार की पिटाई की तथा चिकित्सक व उसके सहकर्मियों ने हमला कर रुपये तथा सोने की चेन भी छीन ली. इसके बाद भी पुलिस निष्पक्ष कदम उठाने के बजाय पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया. वहीं पत्रकार आशुतोष के आवेदन पर धाराओं का अल्पीकरण कर मुकदमा दर्ज किया गया है.
वक्ताओं ने जिलाधिकारी से आरोपित चिकित्सक की गिरफ्तारी, इंस्पेक्टर को निलंबित करने, फर्जी मुकदमा वापस लेने, पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा समाचार संकलन के दौरान विभागीय अधिकारियों से सहयोग करने का निर्देश देने की
मांग की.
साथ ही मांगों का निस्तारण न होने पर 3 मई से कलेक्ट्रेट कैंपस में धरना देने का एलान किया. धरना में राजेश पटेल,कैलाश कश्यप, अरविंद कुमार पांडे, मिथिलेश कुमार सिंह, अनिश पुरुषार्थी, अरविंद पाठक, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रमोद रंजन, आकाश श्रीवास्तव, नवीन सिंह परमार, मनीष गिरि, अमरनाथ शर्मा, विवेक कुमार सिंह, आलोक कुमार, परवेज अख्तर, आनंद मिश्र, कृष्ण मोहन शर्मा समेत कई अन्य पत्रकार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें