नयीदिल्ली : एमसीडी चुनावों में हार के बाद आम आदमी पार्टी में चल रही उठापटक के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली भाजपा ने बड़ा हमला किया है. दिल्लीभाजपा ने मुख्यमंत्री पर एमसीडी चुनावों में मिली हार का बदला दिल्ली की जनता से लेने का आरोप लगाया है.
दिल्लीभाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट की एक शृंखला के जरिये मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि दिल्ली में जहां-जहां भाजपा प्रत्याशी जीते हैं, केजरीवाल जी के कहने पर उन इलाकों में बिजली, पानी की भारी कटौती की जा रही है.
दिल्ली में जहाँ जहाँ भाजपा प्रत्याशी जीते है @ArvindKejriwal जी के कहने पर उन इलाकों में बिजली पानी की भारी कटौती की जा रही है ।
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) May 1, 2017
बग्गा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ये घटिया राजनीति है. राजनीतिक लड़ाई हमारी (भाजपा) और आपकी है, आप दिल्ली की जनता से बदला क्यों ले रहे हैं?
इस प्रकार के बग्गा के ट्वीट के बाद कुछ अन्य लोगों ने ट्वीट कर बताया कि उनके इलाकों में बिजली और पानी की किल्लत है. लोगों का कहना है कि उनके इलाके में हर घंटे बिजली कट रही है. दो दिन बाद यानी तीसरे दिन पानी मिल रहा है.
केजरीवाल जी,कुमार विश्वास जी आप ये सीएम का झगड़ा जल्दी निपटा लो और कृपया दिल्ली के लिए काम करो।दिल्ली की जनता बिना बिजली पानी के परेशान है
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) May 1, 2017
एक अन्य ट्वीट मेंभाजपा प्रवक्ता ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि एमसीडी की हार का बदला जनता से ले रहे हैं केजरीवाल.
ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल पहले इसी प्रकार के आरोप केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाते रहे हैं. उनकी भी भाषा ऐसी ही होती थी. वह भी ट्विटर के जरिये ही हमले किया करते थे.