17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 की तैयारी में जुटे लालू, राजगीर में तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण का आगाज

नालंदा : बिहार में राजद अपने कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण देने की कवायद में जुट गयी है. इसी के तहत नालंदा जिले के राजगीर स्थित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में आज से राजद का तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रशिक्षण शिविर चार मई तक […]

नालंदा : बिहार में राजद अपने कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण देने की कवायद में जुट गयी है. इसी के तहत नालंदा जिले के राजगीर स्थित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में आज से राजद का तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रशिक्षण शिविर चार मई तक चलेगा. कार्यक्रम में राजद से सभी नेता शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण शिविर 2019मेंहोने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लालू यादव की एक रणनीति है. वहीं दूसरी ओर राजनीतिक जानकार मानते हैं किइसशिविर में लालू प्रसाद राजद के कार्यकर्ताओं और जिला स्तर के नेताओं को विशेष टिप्स देंगे. खासकर बड़े नेताओं को बयानबाजी और मीडिया में किस तरह अपनी बात रखनी है, इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी.

सभी नेता ले रहे हैं भाग

चार मई तक चलने वालेइस शिविर में राजद के सभी बड़े नेता लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सहित पार्टी के सभी नेता भाग लेंगे. पार्टी के कई नेता सोमवार देर शाम राजगीर पहुंच चुके हैं. तेजस्वी यादव भी राजगीर पहुंच चुके हैं. वहीं, लगातार बाकी नेताओं का पहुंचना जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशिक्षण शिविर का एकमात्र मकसद आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नयी रणनीति अपनाना है. साथ ही, बिहार में चल रहे कथित मॉल और मिट्टी घोटाले पर विरोधियों को सही तरीके से जवाब देनेकोलेकर भी विचार-विमर्शकिया जायेगा.

सोशल मीडिया पर भी ध्यान

बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जायेगा. पार्टी सूत्रों की मानें तो फेसबुक और सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से पार्टी के विस्तार और पार्टी की बातों को पहुंचाने के लिए कई तकनीकी रूप से दक्ष व्यक्तियों की मदद ली जा रही है. राजगीर के प्रशिक्षण शिवर में इस बात का खासा ध्यान रखा जायेगा और कार्यकर्ताओं को इसकेबारेमेंभी जानकारी दी जायेगी.


यह भी पढ़ें-

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने मोदी पर किया वार, कहा – पॉजिटिव काम में भी तलाश रहे निगेटिव मुद्दा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें