12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: बोली कांग्रेस- पाकिस्तान को ‘‘56 इंच का सीना”” कब दिखाएंगे मोदी जी

undefined नयी दिल्ली : पाकिस्तानी विशेष बलों के एक समूह ने सोमवार तड़के भारतीय सेना के गश्ती दल को हैरत में डालते हुए भारतीय सीमा में 250 मीटर से ज्यादा भीतर घुसकर घात लगाकर हमला किया. हमले में दो भारतीय जवान को मार डाला गया और उनके शव को विकृत किया गया जिससे पूरे देश […]

undefined

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी विशेष बलों के एक समूह ने सोमवार तड़के भारतीय सेना के गश्ती दल को हैरत में डालते हुए भारतीय सीमा में 250 मीटर से ज्यादा भीतर घुसकर घात लगाकर हमला किया. हमले में दो भारतीय जवान को मार डाला गया और उनके शव को विकृत किया गया जिससे पूरे देश में आक्रोश है. कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान द्वारा दो जवानों की हत्या और उनके सिर काटने की घटना के बाद सरकार से कहा कि ‘‘वह अपनी नींद से जागे.’

पाक गोलीबारी में शहीद जवानों के शवों को पाकिस्तानी सैनिकों ने किया विकृत

कांग्रेस ने साथ ही प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए नीति बनाते समय विपक्ष को भरोसे में लें. कांग्रेस ने ‘‘पाकिस्तान या आतंकवाद से निपटने के लिए नीति या दिशा की कमी’ के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि वह पाकिस्तान को ‘‘अपनी 56 इंच का सीना’ कब दिखाएंगे.

250 मीटर भारतीय सीमा में घुसकर पाक सैनिकों ने काटे जवानों के सिर, पाक का शव विकृत करने की बात से इनकार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हत्या की कडी निंदा की और इसे ‘‘बबर्र और शर्मनाक कृत्य’ बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सरकार को टिप्पणी से आगे बढना चाहिए और पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना चाहिए.’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि ऐसे कायराना हमले किसी भी सभ्य समाज में अस्वीकार्य हैं और पाकिस्तान के स्वयं के हित और सुरक्षा के हित में नहीं हैं. उन्होंने सितम्बर 2016 के लक्षित हमले के बाद देश में आतंकवादी हमलों की घटनाओं में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा नीत राजग सरकार पर उसकी कश्मीर नीति को लेकर हमला किया.

कश्मीर में कैश वैन पर हमला, आतंकियों ने सात लोगों की हत्या की

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मई 2014 के बाद से जम्मू कश्मीर में 200 सैनिक शहीद हुए हैं. उन्होंने सवाल किया कि यह सरकार क्या कर रही है और यह घटना ‘‘देश में एक विश्वसनीय राजनीतिक नेतृत्व की कमी’ और इस संबंध में एक नीति या दिशा की कमी दिखाती है. उन्होंने कहा कि इस तरह का हमला राजनीतिक नेतृत्व की कमी और राष्ट्रीय सुरक्षा की चूक को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि पूरा देश यह जानना चाहता है कि हम पाकिस्तान को 56 इंच का सीना कब दिखाएंगे. हम उनको करारा जवाब कब देंगे. पूरा देश जवाब मांग रहा है कि भाजपा सरकार कब जागेगी.

शर्मा ने मोदी से कहा कि वह अपनी चुप्पी तोडें और विपक्ष को इस मुद्दे पर और आतंरिक सुरक्षा पर विश्वास में लेकर कश्मीर पर एक नीति घोषित करें ताकि सीमापार से प्रायोजित आतंकवादी घटनाओं पर रोक लग सके। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का दायित्व बनता है कि प्रमुख विपक्षी दलों के नेतृत्व को विश्वास में लें. प्रधानमंत्री को विपक्षी नेताओं के साथ बैठक करके उस नीति पर चर्चा करनी चाहिए जो कश्मीर में जो हो रहा है उसे नियंत्रित करने के लिए उनके दिमाग में है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें