लीलावरण गांव में जमीन विवाद को लेकर घर तोड़ा
Advertisement
हो सकती है हिंसक झड़प जमीन विवाद. दो पक्षों बढ़ा तनाव
लीलावरण गांव में जमीन विवाद को लेकर घर तोड़ा सिमुलतला : थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव में जमीन विवाद को लेकर घर तोड़ दिया गया. मात्र एक टुकड़ी जमीन के लिए तनाव इस कदर बढ़ रहा है कि दोनों पक्षों के लोग आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है. हालांकि स्थानीय प्रशासन के पहल पर […]
सिमुलतला : थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव में जमीन विवाद को लेकर घर तोड़ दिया गया. मात्र एक टुकड़ी जमीन के लिए तनाव इस कदर बढ़ रहा है कि दोनों पक्षों के लोग आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है. हालांकि स्थानीय प्रशासन के पहल पर फिलहाल यह मामला पंचायत स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. इस संदर्भ में पहले पक्ष के पवन यादव, भीम यादव, नारायण यादव, सीताराम यादव आदि लोगो का कहना है हमारे विपक्षी के द्वारा मेरे जमीन पर बना घर तोड़कर उक्त जमीन को अपने कब्जे में करने का प्रयास किया जा रहा है. हमलोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से भी किया है.
थाना में आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस ने भी घटना स्थल पर जाकर घर तोड़ रहे लोगो को मना किया. लेकिन पुलिस के साथ भी उन लोगों ने आंख मिचौली का खेल-खेलकर उक्त घर को आधे से अधिक तोड़कर गिरा दिया और पूरा माजरा समझने के बावजूद भी पुलिस द्वारा उनलोगों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई
.हमलोगों ने जब थानेदार से कार्रवाई करने की मांग किया तो वे भड़क उठे और उन्होंने कहा कि आपके विपक्षी यदि घर तोड़ रहे है तो आपलोग डंडा लेकर पहरेदारी कीजिये पुलिस का काम पहरेदारी करना नहीं है. हमलोगों को संदेह है कि पर्दे की आड़ में स्थानीय कुछ सफेदपोश लोग भी उन्हें सह दे रहे है. इसलिए विपक्षी लोग काफी दबंगई के साथ जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे है. परिणाम चाहे जो भी हो लेकिन उक्त टूटे घर की जमीन पर हमलोग किसी को चढ़ने नहीं देंगे.
इसके लिए चाहे जो भी किमत चुकाना पड़े.वही दूसरे पक्ष के रामकिशोर यादव, शम्भू यादव, प्रेम यादव,सिकन्दर यादव,महादेव यादव आदि ने बताया कि जिस जमीन पर विरोधियों के द्वारा घर तोड़ने का आरोप हमलोगों के ऊपर लगाया जा रहा है.वह जमीन हमलोगों ने आज से सात वर्ष पूर्व रजिस्ट्री लिया है. और उसके पूरे कागजात हमलोगों के पास मौजूद है. हमारे विपक्षी की लड़ाई किसी भी प्रकार से जायज नहीं है. वे लोग सिर्फ हमलोगों को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन किसी भी किमत पर मैं उक्त जमीन को छोडूंगा नहीं.फिलहाल यह मामला दोनों तरफ से काफी तनाव में प्रतीत हो रहा है यदि प्रशासन द्वारा उक्त मामले में थोड़ी सी भी नरमी बरती गई तो कभी भी यह तनाव हिंसा का रूप ले सकता है. उक्त मामले को लेकर थानाध्यक्ष नावनीश कुमार ने कहा कि लीलावरण गांव की जमीन विवाद से सम्बंधित मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है. उक्त आवेदन के आलोक में दोनों पक्षो के लोगों को बुलवाकर पंचायत स्तर से मामले को सुलझा लेने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement