17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में राज्यसभा सांसद कहकशां के आवास पर बम से हमला

सांसद बाल बाल बचीं भैंसुर, बॉडीगार्ड सहित छह लोग जख्मी, दो की हालत गंभीर जिले के पांच थाने की पुलिस पहुंची चुनावी रंजिश व मसजिद विवाद बमबाजी का हो सकता है कारण भागलपुर : जदयू के राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के इशाकचक मोहल्ले में स्थित आवास पर शाम 7.10 बजे पहले से घात लगाये हमलावरों […]

सांसद बाल बाल बचीं

भैंसुर, बॉडीगार्ड सहित छह लोग जख्मी, दो की हालत गंभीर
जिले के पांच थाने की पुलिस पहुंची
चुनावी रंजिश व मसजिद विवाद बमबाजी का हो सकता है कारण
भागलपुर : जदयू के राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के इशाकचक मोहल्ले में स्थित आवास पर शाम 7.10 बजे पहले से घात लगाये हमलावरों ने बम फेंका. बमबाजी की घटना में छह लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में सांसद के संबंधी, बॉडीगार्ड व समर्थक हैं. सभी घायलों को जेएलएनएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया. सांसद बाल-बाल बच गयीं. उस समय वह घर पर ही थीं. सांसद की नैहर रांची है, ससुराल भागलपुर है. जानकारी के मुताबिक शाम में सांसद कहकशां परवीन अपने समर्थको वसंबंधियों के साथ नगर निगम चुनाव को ले चर्चा करनेवाली थी.
इसके लिये घर के आगे इशाकचक मसजिद के बगल में कुरसियां लगी हुई थीं. कुछ लोग बैठ कर बात कर रहे थे. शाम 7.10 के करीब जैसे ही बिजली कटी, पहले से घात लगाये हमलावरों ने एक शक्तिशाली बम लोगों के ऊपर फेंका, जो विस्फोट कर गया. बमबाजी करने के बाद हमलावर पश्चिम दिशा की ओर भाग गये. बम इतना शक्तिशाली था कि इसकी चपेट में छह लोग आ गये. घायलों में दो सांसद के भैंसुर मो हातिम, चचेरे ससुर मो नईम, बॉडीगार्ड मो तनवीर, समर्थक मो शाहरूख, मो उस्मान, जल्लो रिक्शेवाला शामिल हैं. इनमें से दो मो नईम व जल्लो रिक्शेवाला की हालत नाजुक बतायी जा रही है. लोगों का कहना है
कि हमला सुनियोजित तरीके से किया गया है. हमलावर बिजली कटने की प्रतीक्षा कर रहे थे. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. देर रात तक क्षेत्र में दहशत व तनाव का माहौल देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मनोज कुमार, सिटी डीएसपी सहित पांच थानों की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने मसजिद विवाद व चुनावी रंजिश सहित अन्य बिंदुओं पर फोकस कर जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें