आचार्य श्री महाश्रमण का चौहान पब्लिक स्कूल में हुआ स्वागत
Advertisement
आचार्य श्री ने बताये शांति के मार्ग
आचार्य श्री महाश्रमण का चौहान पब्लिक स्कूल में हुआ स्वागत जगदीशपुर : जनकल्याण को निकली अहिंसा यात्रा भागलपुर में तीन दिनों तक प्रवास के बाद टुट्टा पुल स्थित चौहान पब्लिक स्कूल पहुंची. जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के साथ पहुंची श्वेत सेना ने चौहान पब्लिक स्कूल मे प्रवास किया. आचार्य […]
जगदीशपुर : जनकल्याण को निकली अहिंसा यात्रा भागलपुर में तीन दिनों तक प्रवास के बाद टुट्टा पुल स्थित चौहान पब्लिक स्कूल पहुंची. जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के साथ पहुंची श्वेत सेना ने चौहान पब्लिक स्कूल मे प्रवास किया. आचार्य ने लोगों को सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति की प्रेरणा दी. स्कूल के निदेशक संजय चौहान व अन्य ने आचार्य का स्वागत किया. विद्यालय परिसर में बने प्रवचन पंडाल में आचार्य श्री ने लोगों को आत्मीय शांति प्राप्ति के लिए चार समाधियाें के बारे में बताया. ये हैं- विनय समाधि, श्रुत समाधि, तप: समाधि और आचार समाधि.
प्रवचन के बाद आचार्य श्री महाश्रमण के कोलकाता चतुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति की महामंत्री सूरज बाई बरड़िया ने कोलकाता की सेवा आरंभ होने के अवसर पर अपने भावों को अभिव्यक्ति दी. उपस्थित कोलकातावासियों ने गीत के माध्यम से आचार्य श्री के समक्ष अपनी भावनाओं के सुमन अर्पित किये. स्कूल के निदेशक संजय चौहान ने आचार्य श्री का स्वागत करते हुए कहा कि आपके चरणरज से आज हमारा स्कूल प्रांगण पावन हो गया है. अंत मे अहिंसा यात्र प्रबंधन समिति की ओर से संजय चौहान को सम्मानित किया किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement