आतंक. श्रीकृष्ण नगर व बेलिसराय में घटनाएं
Advertisement
ताला तोड़ पांच घरों से पांच लाख की चोरी
आतंक. श्रीकृष्ण नगर व बेलिसराय में घटनाएं श्रीकृष्ण नगर में रिटायर फौजी व शिक्षक के फ्लैट से तीन लाख की संपत्ति चोरी बेलिसराय के दो घरों से करीब एक लाख की संपत्ति ले गये चोर चांदमारी के अकौना में संतोष झा के घर को भी बनाया निशाना एक सप्ताह से उत्पात मचा रहे चोर, नौ […]
श्रीकृष्ण नगर में रिटायर फौजी व शिक्षक के फ्लैट से तीन लाख की संपत्ति चोरी
बेलिसराय के दो घरों से करीब एक लाख की संपत्ति ले गये चोर
चांदमारी के अकौना में संतोष झा के घर को भी बनाया निशाना
एक सप्ताह से उत्पात मचा रहे चोर, नौ घरों का तोड़ा ताला
मोतिहारी : शहर की सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल धरासायी हो चुकी है. पुलिस घरों में आराम फराम रही है और चोर गिरोह बंद घरों को निशाना बना रहे है. शहर में शनिवार की रात चोरों ने फिर श्रीकृष्ण नगर व बेलिसराय मोहल्ला में जमकर उत्पात मचाया. दोनों मोहल्लों के चार घरों का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति गायब कर दी. इस बार श्रीकृष्ण नगर में रिटायर फौजी रामकुमार सिंह व उनके किरायेदार शिक्षक सुरेंद्र कुमार तरूण के फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाया. दोनों फ्लैट का ताला तोड़ नकद, आभूषण सहित तीन लाख की संपत्ति चुरा ली. रिटायर फैजी रामपुकार सिंह पटना में रहते हैं.
उनके घर की देख भाल किरायेदार शिक्षक सुरेंद्र कुमार करते हैं. जानकारी के अनुसार, शिक्षक सपरिवार गायत्री नगर में सुरेश प्रसाद गुप्ता के घर शादी समारोह में गये थे. करीब एक बजे वापस लौटे तो मकान मालिक सहित उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ था. उन्होंने अगले दिन घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर शिक्षक ने नगर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस को बताया है कि मकान मालिक के घर से 60 हजार कैश, करीब एक लाख का आभूषण, आवश्यक कागजात, कीमती कपड़े सहित अन्य समान चोरों ने गायब कर दिया,
जबकि उनके फ्लैट से चोरों ने 13 हजार कैश व करीब एक लाख के आभूषण की चोरी हुई है. वहीं बेलिसराय मोहल्ला में भी चोरों ने दो घरों से करीब एक लाख की सम्पत्ति चुरा ली. बेलिसराय में संजय कुमार निराला के घर का ताला तोड़ 15 हजार कैश व 75 हजार का आभूषण तथा राकेश कुमार के घर से सात हजार कैश व करीब 15 हजार का आभूषण चोरों ने गायब कर दिया. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. इधर चांदमारी के अकौना निवासी संतोष झा के घर से करीब सवा लाख की संपत्ति चोर ले उड़े ़
एक सप्ताह के अंदर चोरी की घटनाओं पर नजर
23 अप्रैल- श्रीकृष्ण नगर में इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टॉफ हरिशंकर सिंह के घर तीन
लाख की चोरी
23 अप्रैल- रेडक्रॉस परिसर स्थित इनडोर स्टेडियम से स्टेबलाइजर की चोरी
24 अप्रैल-श्रीकृष्ण नगर में सत्येंद्र कुमार गिरि के घर से ढाई लाख की चोरी
26 अप्रैल- श्रीकृष्ण नगर में व्यवसायी रूदल प्रसाद यादव के घर से दो लाख की चोरी
29 अप्रैल- श्रीकृष्ण नगर में रिटायर फैजी रामपुकार सिंह के घर से डेढ़ लाख की चोरी
29 अप्रैल- श्रीकृष्ण नगर में शिक्षक सुरेंद्र कुमार तरूण के घर से डेढ लाख की चोरी
28 अप्रैल- बेलिसराय में संजय कुमार निराला के घर से एक लाख की चोरी
28 अप्रैल- बेलिसराय में राकेश कुमार के घर से करीब 20 हजार की चोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement