कृष्णापुर गांव : धीमी गति से चल रहा लघु जलापूर्ति योजना का कार्य, गरमी के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न
Advertisement
जलमीनार का निर्माण पूरा, नहीं बिछा पाइप लाइन
कृष्णापुर गांव : धीमी गति से चल रहा लघु जलापूर्ति योजना का कार्य, गरमी के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू हुई यह योजना अभी भी नहीं हो सकी है पूर्ण खरसावां : खरसावां के कृष्णापुर गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना धीमी गति से चल रही है. सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता […]
डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू हुई यह योजना अभी भी नहीं हो सकी है पूर्ण
खरसावां : खरसावां के कृष्णापुर गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना धीमी गति से चल रही है. सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से करीब 58 लाख रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना का निर्माण शुरू हुआ. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू हुई यह योजना अभी भी पूर्ण नहीं हो सकी है. जलमीनार का निर्माण कार्य करीब आठ माह पूर्व ही पूर्ण हो चुका है. लेकिन अभी तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू नहीं हुआ है. पाइन लाइन बिछाने के पश्चात कृष्णापुर गांव में घर घर पानी की आपूर्ति हो सकेगी.
गर्मी के कारण गांव में इन दिनों पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. अधिकांश चापाकलों से पीने योग्य पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में करीब एक हजार की आबादी वाले इस गांव के लोगों को हर दिन पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. विभाग की ओर से संवेदक को जल्द निर्माण कार्य पूरा कर हैंड ओवर करने का निर्देश दिया गया है.
हैंड ओवर मिलने के पश्चात पीएचइडी ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को इसके संचालन की जिम्मेवारी सौपेंगी. घरों में पानी का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को हर माह राशि का भुगतान करना होगा. गांव के लोगों ने जल्द से जल्द जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.
कृष्णापुर जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. यह योजना पूर्ण होने के पश्चात गांव में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी. ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था शुरू होगी. पाइप लाइन बिछा कर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है.
अनिल सामड, जेइ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement