13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में गये युवक की हत्या

रांची में रह कर मोबाइल टावर में मजदूरी करता था, छुट्टी में घर आया था गुमला : गुमला सदर थाना के कोयनारा गांव निवासी छेदन गोप (20 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने शनिवार रात हत्या कर दी. चेहरे को पत्थर से कूचा गया है. तेज धारधार हथियार से भी काटा है. वह शनिवार को अपने […]

रांची में रह कर मोबाइल टावर में मजदूरी करता था, छुट्टी में घर आया था
गुमला : गुमला सदर थाना के कोयनारा गांव निवासी छेदन गोप (20 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने शनिवार रात हत्या कर दी. चेहरे को पत्थर से कूचा गया है. तेज धारधार हथियार से भी काटा है. वह शनिवार को अपने दो दोस्तों के साथ जतराटोली गांव एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए घर से निकला था. रविवार सुबह गुमला पुलिस ने झारखंड डीपा बाजार के समीप से छेदन का शव बरामद किया है.
छेदन रांची में रह कर मोबाइल टावर में मजदूरी करता था. होली में वह रांची से गुमला आया था. मृतक के पिता महावीर गोपव संदीप गोप ने बताया कि शनिवार की रात 12 से 15 की संख्सा में अज्ञात नकाबपोश हथियार से लैस होकर गांव आये थे. वे लोग पहाड़ी चीता गिरोह के पूर्व सदस्य गनसु गोप व दिनेश साहू को खोज रहे थे. दिनेश अभी चेकडैम निर्माण में मुंशी का काम करता है. लेकिन दोनों नहीं मिले तो सभी लोग वहां से चले गये.
इसके बाद रविवार की सुबह को सूचना मिली कि किसी ने छेदन की हत्या कर शव को झारखंड डीपा बाजार के समीप फेंक दिया है. परिजनों को शक है कि रात को गनसु व दिनेश को खोजने आये लोगों ने ही छेदन की हत्या की होगी. क्योंकि छेदन का बड़ा भाई गनसु गोप है जो कि पूर्व में पहाड़ी चीता गिरोह के नाम पर जेल जा चुका है. इधर, छेदन किन दो युवकों के साथ शादी समारोह में गया था पुलिस उसकी उसे तलाश रही है.
छेदन गोप शादी समारोह में अपने दो दोस्तों के साथ निकला था. जिसे उसके रिश्तेदारों ने देखा है. उसकी हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राकेश कुमार, थाना प्रभारी, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें