मोदनगंज : प्रखंड के जइतिपुर कुरूआ पंचायत के कुरूआ गांव में अगलगी में हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार कुरूआ के आशा बिंद के घर में आग लगने से दस मन अनाज, कपड़ा, बिछावन, खटिया, आंगन में रखा पांच हजार नेवारी, बल्ली कड़ी समेत लगभग 25 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. वहीं पंचायत के मुखिया सुशीला देवी, सरपंच उमा कुमारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर क्षति का जायजा लिया एवं प्रशासन से पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति करने की मांग की. आग कैसे लगी यह ज्ञात नहीं हो सकी है.