10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहर तैनात थे सुरक्षाकर्मी, फिर भी सीजेएम के घर हो गयी लाखों की चोरी

आफिसर्स कॉलोनी में एसडीपीओ व एसडीओ कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित है सीजेएम आवास प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही जांच कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के आफिसर्स कॉलोनी स्थित एसडीपीओ व एसडीओ कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित सीजेएम आवास में गुरुवार की रात चोरों ने घुस कर लाखों के […]

आफिसर्स कॉलोनी में एसडीपीओ व एसडीओ कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित है सीजेएम आवास

प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही जांच
कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के आफिसर्स कॉलोनी स्थित एसडीपीओ व एसडीओ कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित सीजेएम आवास में गुरुवार की रात चोरों ने घुस कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. पर, चाेरी की जानकारी शुक्रवार की रात हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने रात में छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में
बाहर तैनात थे…
ले लिया, जिनसे पूछताछ चल रही है. कटिहार में पदस्थापित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार पत्नी सहित मुख्य गेट को लॉक कर शादी समारोह में भाग लेने गये गये थे. कुछ सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी मुख्य गेट के पास एक कमरे में रह कर घर की निगरानी करने की थी. गुरुवार की रात किसी समय चोरों ने घर के मेन गेट का लॉक तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और लाखों के माल ले उड़े. अनुमान है कि चोरों ने सीजेएम आवास में रखे आलमारी व अन्य लॉकर को तोड़ कर जेवरात समेत लाखों का माल चुरा ले गये.
शुक्रवार की रात जब सुरक्षा कर्मी ने सीजेएम आवास के मेन गेट का लॉक टूटा देखा, तो इसकी सूचना सहायक थानाध्यक्ष अनुपम कुमार को दी. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष सीजेएम आवास पहुंचे व अन्य अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलने पर एसडीपीओ लाल बाबू यादव, नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू, कुरसेला थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, साइबर सेल के प्रभारी अमित कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे व सुरक्षा कर्मी से पूछताछ की. एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस ने शक के आधार पर सीजेएम आवास में कार्य कर रहे कर्मियों को शुक्रवार की रात ही हिरासत में ले लिया
. इधर आवास में चोरी की सूचना मिलते ही सीजेएम अनिल कुमार शादी समारोह से शनिवार की सुबह ही कटिहार पहुंच गये. सीजेएम श्री कुमार ने बताया कि घर के सारे सामान अभी बिखरे पड़े हैं. सारा सामान एकत्रित करने के बाद ही बताया जा सकता है कि घर में कितने की चोरी हुई है.
प्रभारी एसपी निशांत भी पहुंचे, ली जानकारी
कटिहार एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के छुट्टी पर रहने से पूर्णिया एसपी निशांत कुमार तिवारी कटिहार एसपी के भी प्रभार में हैं. पटना मुख्यालय के निर्देश पर प्रभारी एसपी निशांत कुमार तिवारी शनिवार को सीजेएम आवास पहुंचे. प्रभारी एसपी श्री तिवारी ने सीजेएम श्री कुमार व उनकी पत्नी से घटना की जानकारी ली. जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर झा, अवर न्यायाधीश प्रथम यूके शर्मा सहित अन्य दंडाधिकारी भी सीजेएम आवास पहुंचे. एसपी श्री तिवारी ने एएसपी विशाल शर्मा सहित एसडीपीओ लाल बाबू यादव को सीजेएम आवास में चोरी की वारदात का जल्द खुलासा कर आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया.
खोजी कुत्ते से ली जा रही मदद
पूर्णिया एसपी सह कटिहार के प्रभारी एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर कटिहार पहुंचे हैं. खोजी कुत्ते से भी मदद ली जा रही है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों के अंगुली के निशान लेने के लिए एफएसएल की टीम भी कटिहार पहुंच रही है. मामले के खुलासे व चोरों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी विशाल शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है.जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें