7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोली उठनी थी बेटी की, पिता लापता

शेखपुरा : बेटी की डोली उठने से चंद दिन पहले रहस्यमयी तरीके से पिता संतोष ठाकुर गायब हो गए जिसके बाद पीड़ित परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है. वही संतोष को ढूंढने के लिए उनकी बेटी, पत्नी के साथ-साथ अन्य परिजन इस भीषण गरमी में रोज इधर-उधर की खाक छान रहे हैं. शहर […]

शेखपुरा : बेटी की डोली उठने से चंद दिन पहले रहस्यमयी तरीके से पिता संतोष ठाकुर गायब हो गए जिसके बाद पीड़ित परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है. वही संतोष को ढूंढने के लिए उनकी बेटी, पत्नी के साथ-साथ अन्य परिजन इस भीषण गरमी में रोज इधर-उधर की खाक छान रहे हैं. शहर के बुधौली मोहल्ला निवासी संतोष ठाकुर की बेटी लक्ष्मी का विवाह 10 मई को होने वाली है और शादी विवाह वाले घर में जहां खुशियों का माहौल होना चाहिए वही इन परिवार के मुखिया के

गायब हो जाने से घर में परिजनों की रोने बिलखने की आवाज सुनाई पड़ रही है.जानकारी के मुताबिक विगत 25 अप्रैल को संतोष लखीसराय के आलापुर स्थित एक बाबा के मजार पर गए थे. परिजनों ने बताया कि वह अक्सर वहां जाया करते थे और 27 को वहां से लौटने वाले थे. मजार पर वह पत्नी के साथ गए थे और उनकी पत्नी ही 27 को वहां जाकर उन्हें लाने वाली थी.

परंतु उससे पहले ही वह 26 को ही वहां से यह बोल कर निकल गए कि उन्हें जल्दी घर पहुंचना है क्योंकि उनकी बेटी की शादी है. परंतु वहां से निकलने के बाद वह घर नहीं पहुंचे. परिजनों की माने तो वह मानसिक रुप से भी कमजोर थे परंतु हाल के दिनों में वह ठीक ठाक थे और कई बार इससे पहले भी वह बाबा के मजार पर अकेले गए थे और अकेले ही वहां से लौटे भी थे.परंतु इस बार वहां से निकलने के बाद वह वापस घर नहीं पहुंच सके. इस घटना के बाद परिवार के साथ साथ मोहल्ले में भी मायूसी छायी है. बताया जाता है कि संतोष घूम-घूम कर लोगों के बाल दाढ़ी बनाने का काम करते हुए किसी प्रकार अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें