नुनूलाल सिस्टर वालसा हत्याकांड में था संलिप्त, जबकि देवीलाल पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड में
Advertisement
दुमका में हार्डकोर नक्सली नुनूलाल व देवीलाल ने किया आत्मसमर्पण
नुनूलाल सिस्टर वालसा हत्याकांड में था संलिप्त, जबकि देवीलाल पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड में दुमका : अमड़ापाड़ा में सिस्टर वालसा जॉन की हत्या के अलावा काठीकुंड थाना क्षेत्र के तालपहाड़ी में जामा के तत्कालीन थानेदार सतानंद सिंह की हत्या के मामले में संलिप्त रहे माओवादियों के सशस्त्र दस्ते में शामिल रहे हार्डकोर नक्सली नुनूलाल […]
दुमका : अमड़ापाड़ा में सिस्टर वालसा जॉन की हत्या के अलावा काठीकुंड थाना क्षेत्र के तालपहाड़ी में जामा के तत्कालीन थानेदार सतानंद सिंह की हत्या के मामले में संलिप्त रहे माओवादियों के सशस्त्र दस्ते में शामिल रहे हार्डकोर नक्सली नुनूलाल हांसदा उर्फ सुलेमान हांसदा उर्फ हेमलाल कोल ने शनिवार को संताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा और दुमका एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल के समक्ष झारखंड सरकार के प्रत्यर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया. नुनूलाल के साथ-साथ देवीलाल हांसदा उर्फ छोटा साथी ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है. वह भी हार्डकोर रहा है.
वह 2 जुलाई 2013 को काठीकुंड थाना क्षेत्र के अमतल्ला में दुमका से पाकुड़ जा रहे पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार एवं पांच अन्य जवानों की हत्या तथा हथियारों की लूट के साथ-साथ 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान शिकारीपाड़ा के पलासी में पोलिंग पार्टी की गाड़ी में बारुदी सुरंग विस्फोट करते पांच पुलिसकर्मी समेत आठ लोगों की हत्या तथा जवानों के इंसास व कारतूस लूटने के मामले में संलिप्त रहा था.
पुनर्वास नीति के तहत मिलेगी सुविधाएं : डीआइजी श्री झा ने बताया कि उक्त दोनों उग्रवादियों को झारखंड सरकार के प्रत्यर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत तत्काल 50 हजार रुपये, व्यवसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था के अलावा उक्त नीति के तहत अन्य सुविधाएं दी जायेंगी. दोनों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मामलों में मुकदमा लड़ने के लिए सरकार की ओर से नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी.
तीन तलाक के खिलाफ आगे आएं मुसलमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया आह्वान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement