प्रवचन.गौशाला में अक्षय तृतीया समारोह में आचार्य महाश्रमणजी ने दिया प्रवचन
Advertisement
साधना से जीवन को मिलती है सुगति
प्रवचन.गौशाला में अक्षय तृतीया समारोह में आचार्य महाश्रमणजी ने दिया प्रवचन भागलपुर : जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अनुशास्ता आचार्य महाश्रमणजी ने कहा कि तीर्थंकर हम सभी पर प्रसन्न हो, यह सबकी अभिलाषा होती है. गौशाला में अक्षय तृतीया महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोकतांत्रिक प्रणाली के हिसाब से […]
भागलपुर : जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अनुशास्ता आचार्य महाश्रमणजी ने कहा कि तीर्थंकर हम सभी पर प्रसन्न हो, यह सबकी अभिलाषा होती है. गौशाला में अक्षय तृतीया महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोकतांत्रिक प्रणाली के हिसाब से शासन चल रहा है. प्रणाली लोकतांत्रिक हो या राजतांत्रिक, दोनों का लक्ष्य कानून व्यवस्था को बनाये रखना होता है.
भगवान ऋषभ ने लोगों को खाना पकाने, अनाज उत्पादन की विधि बतायी और जीवन को बेहतर बनाने की प्रेरणा दी. आचार्य जी ने इस अवसर पर साधकों को वर्षीतप के नौ नियम बताये. इसकी साधना करके साधक अपने जीवन को सुगति की ओर ले जा सकता है.
महिला मंडल ने गाया गीत : अक्षय तृतीया के अवसर पर गौशाला में आयोजित वर्षीतप के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेश से लोग शरीक हुए. सुबह सवा आठ बजे महाेत्सव का शुभारंभ आचार्यजी ने नमस्कार महामंत्र से किया. महिला मंडल ने गीत का संगान किया. इसके बाद साध्वीवर्या और मुख्यमुनिश्री व मुख्यनियोजिका ने भगवान ऋषभ के जीवन वृत्त का वर्णन करते हुए उनके द्वारा मानव समाज के प्रति किये गये अवदानों पर प्रकाश डाला.
तेरापंथ की साध्वी प्रमुखाजी ने अक्षय तृतीया के महत्व को वैदिक और समण संस्कृति के दोनों पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने वर्षीतप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान ऋषभ जैसा कोई तप नहीं कर सकता. लेकिन हम सब एक दिन खाना और एक दिन नहीं खाना जैसी तपस्या कर सकते हैं. इस अवसर पर आचार्यजी के समक्ष समणी शीलप्रज्ञा ने 16वां वर्षीतप का पारणा किया. इस अवसर पर 70 लोगों ने वर्षीतप का पारणा आचार्यश्री को ईख के रस का दान करके किया.
नेपाल-बिहार तेरापंथी सभा ने कोलकाता को थमाया अहिंसा यात्रा का ध्वज
इस अवसर पर नेपाल-बिहार तेरापंथी सभा ने अहिंसा यात्रा के दायित्व का जैन ध्वज कोलकातावासियों को थमाया. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आचार्यश्री से मंगलपाठ का श्रवण किया. इस अवसर पर महासभा के मुख्य ट्रस्टी और अक्षय तृतीया व्यवस्था समिति के संयोजक हंसराज बैताला, नेपाल-बिहार तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अभय पटावरी, आचार्य महाश्रमण चतुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति कोलकाता के अध्यक्ष कमल दूगड़, अमृत बैताला, गनेश गोदरा, रुपेश वैद्य, भाजपा नेता संतोष कापड़ी, अनंत साह, जिला परिषद के चेयरमैन टुनटुन साह, नभय कुमार चाैधरी, विजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement