देसरी : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभुक राशि के लिए प्रखंड कार्यालय और बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं. पेंशनधारी पासबुक लेकर बैंकों में पैसा निकासी को लेकर लाइन में घंटों खड़ा रहने के बाद बारी आने पर बैंक कर्मी उन्हें उनके खाते में पेंशन की राशि नहीं आने की जानकारी देता है. फिर लाभुक प्रखंड कार्यालय जाकर इसकी शिकायत करते हैं. शुक्रवार को दर्जनों पेंशनधारियों को बैंक में पेंशन की राशि नहीं मिली. बैंककर्मी ने उन्हें बताया कि उनके खाते में पैसा नहीं आया है,
तो सभी पेंशनधारियों ने प्रखंड कार्यालय पर पहुंच कर इसकी शिकायत की. लाभुकों ने बताया कि पिछले पंद्रह माह से उनको पेंशन की राशि नहीं मिली. पेंशन के राशि को लेकर कभी कभी बैंक तो कभी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. बीडीओ धीरज कुमार ने बताया कि सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में पेंशनधारियों की संख्या 11672 थी, जिसमें जांच के बाद 10125 लाभुक बचे हैं. लगभग आठ हजार पेंशनधारियों के खाते में पैसा जा चुका है. अन्य को शीघ्र भेजने की कार्रवाई चल रही है.