13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान से बरस रही आग

आफत. दो साल का टूटा रिकॉर्ड, अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया पिछले िदनों का तापमान दिन अधिकतम न्यूनतम शनिवार 42 24 शुक्रवार 41.6 24.3 गुरुवार 41 23 बुधवार 41.8 24.2 मंगलवार 41.4 23.9 गोपालगंज : आसमान से आग बरस रही है. गरमी ने दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शनिवार सीजन का […]

आफत. दो साल का टूटा रिकॉर्ड, अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया

पिछले िदनों का तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
शनिवार 42 24
शुक्रवार 41.6 24.3
गुरुवार 41 23
बुधवार 41.8 24.2
मंगलवार 41.4 23.9
गोपालगंज : आसमान से आग बरस रही है. गरमी ने दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शनिवार सीजन का सबसे गरम दिन रहा. अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. सुबह से गरमी का असर दिखना शुरू हो गया. सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा पसर गया. हर कोई यही कह रहा था कि आज तो पारा 45 डिग्री पार कर गया होगा.
तपिश बढ़ी, तो सड़कों की चहल-पहल गायब हो गयी. इसके चलते शनिवार को जाम से जुझनेवाले आंबेडकर चौक और थाना रोड में भी ट्रैफिक पुलिस की जरूरत नहीं रह गयी थी. दिन में चली हवाओं ने लोगों का दम निकाल दिया. लू के थपेड़ों ने हर किसी को बेहाल कर रखा है. लोग अपने स्मार्ट फोन पर तापमान का जायजा लेते देखे गये. सुबह दस बजे से ही मोबाइल पर तापमान 38 डिग्री दिखा रहा था. चंद मिनटों में सूख रहे हलक को तरोताजा करने के लिए ठंड पानी की जरूरत पड़ी.
एक नजर में बिजली की उपलब्धता एवं उपभोक्ता
कुल उपभोक्ता – 2.58 लाख
दिन ग्रिड से प्राप्त बिजली घंटे में प्राप्त बिजली
शनिवार 50 मेगावाट 16 घंटे
शुक्रवार 47 मेगावाट 14 घंटे
गुरुवार 55 मेगावाट 13 घंटे
बुधवार 48 मेगावाट 15 घंटे
मंगलवार 42 मेगावाट 12 घंटे
पानी पीकर निकलें : धूप में घर से निकलने से परहेज करें. जरूरत पड़ने पर फूल आस्तीन के कपड़े पहन कर निकलें. इस मौसम में सिर दर्द, डायरिया, पेट व पीलिया संबंधी बीमारी का खतरा हो सकता है. पानी की कमी होगी तो मूत्र संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में पानी भरपूर पीएं.
पशुओं को लू से बचाएं : पशुपालन विभाग के डाॅ संजीव कुमार ने बताया कि पशु को लू और गरमी से बचाएं. बासी या सड़ा-गला भोज्य पदार्थ न दें. खाने में हरा चारा, एमपी चरी, सुड़ान, लोबिया, मक्का खिलाएं. 50 ग्राम सोडा, 10 ग्राम हींग, 20 ग्राम अजवाइन, 30 ग्राम काला नमक का घोल भी पिलाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें