15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांसुरी बजाने वाले व क्रिकेट खेलने वाले लालू पुत्रों ने जमीन दान के लिए कांति की कौन-सी सेवा की थी : सुमो

पटना :वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आज 24वेंदिनराष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद व उनके बेटे तेजस्वी व तेजप्रतापयादव परराजनीतिकहमले किये.उन्होंने कहा किकांतिसिंह ने छह जनवरी 2005 को तेज प्रतापवतेजस्वी को चितकोहरा में तीन मंजिलामकान सहित9.39डिसमिल जमीनगिफ्टके रूप में दे दी. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जमीन के रजिस्ट्री दस्तावेज में लिखा […]

पटना :वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आज 24वेंदिनराष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद व उनके बेटे तेजस्वी व तेजप्रतापयादव परराजनीतिकहमले किये.उन्होंने कहा किकांतिसिंह ने छह जनवरी 2005 को तेज प्रतापवतेजस्वी को चितकोहरा में तीन मंजिलामकान सहित9.39डिसमिल जमीनगिफ्टके रूप में दे दी. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जमीन के रजिस्ट्री दस्तावेज में लिखा है कि दानकर्ता से दानप्राप्त कर्ता का लंबे समय से नजदीक का संबंध है और उनकी सेवा से खुश होकर यह जमीन दान में दी जा रही है.

सुशील मोदी ने सवाल उठाया कि उस समय 15-16 साल लालू प्रसाद यादव के पुत्रों की उम्र रही होगी. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप बांसुरी बजाते थे और तेजस्वी क्रिकेट खेलते थे, तब उन्होंने कांति सिंह की कौन-सी सेवा की, जिसके बदले उन्हें जमीन व मकान गिफ्ट में दे दिया गया.

मोदी कुनबे ने खोल रखी हैं खोखा कंपनियां : सिंह

सुशील कुमार मोदी ने सवाल उठाया कि क्या कांति सिंह यह कहना चाहती हैं कि उनके पुत्र ऋषि कुमार नालायक हैं और उन्होंने उनकी सेवा नहीं की. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रेमचंद गुप्ता, रघुनाथ झा व कांति सिंह ने क्यों ऐसा किया? इसका एक ही उद्देश्य है, टिकट पाना और मंत्री बनना.

लालू बिहार के सबसे बड़े जमींदार : सुमो

सुशील कुमार माेदीने कहा कि जमीन दान किये जाने के बाद लालू प्रसाद ने कांति सिंह के पति केशव प्रसाद सिंह को चुनाव का टिकट दिया था. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार के सबसे बड़े जमींदार हैं. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद का सामाजिक न्याय अपने परिवार से शुरू होकर अपने परिवार तक ही खत्म हो जाता है.

लालू की राह पर चल रहे हैं नीतीश कुमार

सुशील कुमार मोदी ने जदयू अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सबको गांधी के बताये राह पर चलने के लिए कह रहे हैं, लेकिन वे खुद लालू के बताये राह पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके जैसा आरोप शिवानंद तिवारी व ललन सिंह ने भी लगाया है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनके नाम यह रिकार्ड बन जायेगा कि वे एक ही विषय को लगातार इतने दिनों तक उठाते रहे हैं.

मालूम हो कि आज शिवानंद तिवारी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा था कि सुशील कुमार मोदी वही आरोप लगा रहे हैं, जो बातें वे पहले कह चुके हैं. तिवारी ने यह भी कहा था कि सुशील कुमार मोदी में छोटापन है. उन्होंने कहा था कि वे उनके बेटों के खिलाफ राजनीति कर रहे हैं.

व्यक्तिवादी राजनीति कर रहे हैं मोदी : संजय सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें