20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक-युवतियों को रोजागार से जोड़ना है ही मेले का उद्देश्य

लोहरदगा : पेशरार प्रखंड मुख्यालय स्थित कानी टोली बाजारटांड़ में दत्तोपंत ठेंगड़ी योजना अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसका आयोजन श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय द्वारा किया गया़ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत तथा उपायुक्त विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया़ […]

लोहरदगा : पेशरार प्रखंड मुख्यालय स्थित कानी टोली बाजारटांड़ में दत्तोपंत ठेंगड़ी योजना अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसका आयोजन श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय द्वारा किया गया़ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत तथा उपायुक्त विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया़
मौके पर विधायक ने कहा कि रोजगार मेले का मुख्य लक्ष्य जिला के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाना है. वैसे छात्र-छात्राएं जो पूर्ण रूप से कार्य कुशल हैं तो रोजगार मेला का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र के युवा वर्गों को मेला से लाभान्वित होने की बात कही. विधायक ने कहा कि लोहरदगा जिला प्रशासन बेहतर कार्य कर रही है.
यह दुर्गम इलाके के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है. उपायुक्त ने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियां रोजगार के लिए कहीं बाहर न जायें इसलिए इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है. डीसी ने कहा कि विशेषकर लोहरदगा जैसे औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावना है. उन्होंने युवा वर्ग से अधिक से अधिक संख्या में रोजगार के अवसर का लाभ लेने की अपील की. निजी कंपनियां उम्मीदवारों का चयन योग्यता के हिसाब से कर रही है. उन्होंने कहा कि काम में जाने के बाद कोई परेशानी न हो इसके लिए जो पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसकी सारी जानकारी लें. रोजगार मेले में कुल 11 स्टॉल लगाये गये़ इसमें 11 कंपनियां एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा रोजगार के बारे में जानकारी दी गयी. 11 निजी कंपनियों के लिए 4500 हजार रिक्त पद है. अभ्यर्थियों को स्वयं पद का चयन कर आवेदन करने को कहा गया.
पूर्व विधायक रमेश उरांव ने रोजगार पानेवाले युवाओं से आग्रह किया कि वे पूरी लगन और मेहनत के साथ काम करें और अपने जिले व राज्य के विकास को गति दें. मेला में पहुंची बालमुनी कुमारी को जिला प्रशासन द्वारा सिलाई प्रशिक्षण के लिए दो लाख रुपये तथा बेली महिला मंडल को बेहतर महिला मंडल संचालन के लिए एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. इस राशि से महिलाओं को रोजगार कर स्वावलंबी बनने की बात कही गयी.
रोजगार मेले में पहुंची मरीज जवाखाड़ निवासी सोमरी नगेसिया की पुत्री को डीसी के निर्देश पर इलाज कराया गया. मौके पर डीडीसी दानियल कंडूलना, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम्, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार, डाॅ शंभुनाथ चौधरी, नियोजन पदाधिकारी पकंज झा, गढ़वा नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार, खूंटी नियोजन पदाधिकारी आशा मेकसीन लकड़ा, गुमला नियोजन पदाधिकारी संदीप किस्पोटा, जिप सदस्य विनोद खेरवार, बीडीओ सुरेंद्र उरांव, संजय सांडिल्य, पुलिस इंस्पेक्टर संजय सिंह, अजय मधुर, आलोक साहू, मुखिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें