जलडेगा : प्रखंड मुख्यालय सभागार में 20सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रेमचंद मांझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, बकरी शेड व शौचालय निर्माण पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के साथ आसपास में पसरी गंदगी को साफ कराने का आदेश दिया गया.
जलडेगा तेलेनगा नाला के चेकडैम को दुरुस्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में जेएसएस रमेश कुमार, कनीय अभियंता सुरेश राम, सहायक अभियंता राजीव कुमार महतो, बीइओ प्रबंधक एल टोप्पो, सांसद प्रतिनिधि सुजन जोजो, हेमशरण सिंह, रामेश्वर सिंह, भोला साहू व वार्डन डीजी तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे.