लखीसराय : पटना एसटीएफ की टीम ने बड़हिया पुलिस के साथ छापेमारी कर बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा गांव से एक राइफल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ पुलिस ने लोगों के पास से एक चोरी का पिकअप भान भी बरामद किया है़ इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी है़ हालांकि उन्होंने आगे की छापेमारी को देखते हुए गिरफ्तार लोगों के नाम की जानकारी देने से इनकार किया़
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है़ जिसके आधार पर आगे और छापेमारी की जानी है़ इधर ग्रामीण सूत्रों के अनुसार बेगूसराय जिले के मधुरापुर गांव के दो व्यक्ति को अवैध हथियार एवं वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है़ वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता कर इस संबंध में पूरी जानकारी देगी.