खैरा के नवडीहा गांव के पास की घटना
दो दिनों में लूट की यह दूसरी घटना
खैरा (जमुई) : थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के बढ़ते कारनामा से लोग परेशानी महसूस करने लगे हैं. आये दिन हो रही लूटपाट की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी अपराधियों ने प्रखंड क्षेत्र के नवडीहा गांव के पास पंचायत सचिव पन्नालाल ठाकुर से एक लाख रुपये लूट लिये. इस बाबत गोपालपुर पंचायत के पंचायत सचिव पन्नालाल ठाकुर ने थाने में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में पंचायत सेवक ने बताया है कि वह लाभुकों को वितरित करने को लेकर एक लाख सात हजार पांच सौ रुपये खैरा बाजार स्थित केनरा बैंक से निकाल कर अपने नवडीहा स्थित कार्यालय आ रहे थे. इसी दौरान जब वह टेंपो से उतर
पंचायत सचिव से…
किराया निकाल रहा था. तभी खैरा की ओर से एक बाइक पर सवार दो लोग आये और उसके हाथ से बैग झपट कर जमुई की ओर भाग निकला. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है. बताते चलें कि बीते बुधवार को भी थाना क्षेत्र के परासी गांव में अपराधियों ने एक युवक से बाइक, लैपटॉप सहित अन्य सामान लूट लिया था.