9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सौ पाउच शराब बरामद

अभियान. देवघर से घोरघट ले जायी जा रही थी देसी शराब अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में कटोरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कॉर्पिओ के बोनट से दो सौ देसी मसालेदार शराब बरामद की कटोरिया : कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर तरपतिया धर्मशाला के निकट शुक्रवार […]

अभियान. देवघर से घोरघट ले जायी जा रही थी देसी शराब

अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में कटोरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कॉर्पिओ के बोनट से दो सौ देसी मसालेदार शराब बरामद की
कटोरिया : कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर तरपतिया धर्मशाला के निकट शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे कटोरिया पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कॉर्पिओ (डीएल4सीएनबी/0768) के बोनट से दो सौ देशी मसालेदार शराब की पाउच बरामद की है. सभी पाउच दो सौ एमएल की है. पुलिस ने मौके से मंुगेर जिला के बरियापुर थाना क्षेत्र के घोरघट गांव निवासी सह स्कॉर्पियो चालक राजेश कुमार मंडल पिता गुरूदेव मंडल एवं उसके सहयोगी धीरज कुमार शर्मा पिता नंदलाल शर्मा को भी धर दबोचा. इस अभियान में कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सूईया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा,
अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह व पुलिस बलों ने अहम भूमिका निभायी. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को बांका जेल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन मालिक सह चालक राजेश कुमार मंडल ग्राम घोरघट अपनी स्कॉर्पियो से भाड़ा लेकर देवघर गया था. वापसी में उसने दो प्लास्टिक बोरी में दो सौ पाउच मसालेदार देशी शराब को भर कर उसे बोनट के भीतर छिपा दिया. ताकि जांच अभियान में वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक सके. लेकिन जब गुप्त सूचना के आधार पर कटोरिया पुलिस ने कार्रवाई की, तो वह थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती की पैनी नजर से बच नहीं सका.
बोनट में देशी शराब मिलने के साथ ही चालक व उसके सहयोगी ने मौके से भागने का भी प्रयास किया. लेकिन पुलिस बलों ने उसे धर दबोचा. इस मामले में थाना में थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती के बयान पर कांड संख्या 45/17 के तहत बिहार मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. कांड का अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक रामाशंकर यादव को बनाया गया है. पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें