आरा : नगर थाना पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कमर कस ली है. शुक्रवार को नगर कोतवाल जेपी सिंह ने स्वयं कमान संभाली थी. इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के अलग- अलग जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था. सिविल कोर्ट के पीछे नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी अपराध की योजना बना रहे हैं. नगर कोतवाल ने भनक लगते ही कोर्ट के चारों तरफ सिविल ड्रेस में पुलिस को लगा दिया. स्वयं वाहन चेकिंग करने लगे.
इस दौरान एक युवक संदेहास्पद स्थिति में पकड़ा गया, जिसके पास से एक पिस्टल तथा 12 कारतूस बरामद किये गये. पुलिस को देखते ही उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे. हालांकि बहुत जल्द पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करने की दावा कर रही है. पकड़ा गया आरोपित महेंद्र कुमार बताया जाता है, जो कोईलवर थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी सर्वानंद यादव का पुत्र है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है.साथ ही यह भी पता लगा रही है कि सिविल कोर्ट के इर्द-गिर्द इन लोगों की क्या योजना थी. इस संबंध में नगर कोतवाल जेपी सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपित से पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द इसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.