सब जज वन की विदाई समारोह में वक्ताओं ने व्यक्त किये उद्गार
Advertisement
बेंच की गरिमा से न्याय में तेजी
सब जज वन की विदाई समारोह में वक्ताओं ने व्यक्त किये उद्गार डुमरांव : बार-बेंच की गरिमा से न्याय प्रक्रिया में तेजी आयी है. अधिवक्ता अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहे तो आगे की राह आसान होगी. उक्त बातें विदाई समारोह के दौरान सब जज वन आशुतोष कुमार ने अपने संबोधन में कही. अनुमंडलीय बार […]
डुमरांव : बार-बेंच की गरिमा से न्याय प्रक्रिया में तेजी आयी है. अधिवक्ता अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहे तो आगे की राह आसान होगी. उक्त बातें विदाई समारोह के दौरान सब जज वन आशुतोष कुमार ने अपने संबोधन में कही. अनुमंडलीय बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि डुमरांव अनुमंडल कोर्ट की स्थापना में कठिन दौर से गुजरना पड़ा. आज यह बगिया गुलजार बन गया है. सात प्रखंडों के लोगों को इस कोर्ट से न्याय की आस जगी है.
कार्यक्रम का संचालन बार के महासचिव ओमप्रकाश वर्मा ने किया. विदाई समारोह को सब जज दो बीके सिंह, मुंसफ मो सहयार, एसडीओ प्रमोद कुमार, एसडीपीओ कमलापति सिंह आदि ने संबोधित किया. वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि निवर्तमान सब जज के न्याय प्रणाली में एक इतिहास कायम किया है. त्वरित न्याय के रूप में इनकी पहचान बनी है. बार ने उनको उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके पूर्व बार एसोसिएशन द्वारा आगत अतिथियों को बुके व पुष्प देकर स्वागत किया गया. इस दौरान वर्तमान सब जज वन के रूप में कैलाश जोशी ने पदभार ग्रहण किया. मौके पर बार के सैदुल आजम, प्रभानाथ तिवारी, नवीन सिन्हा, सुनील तिवारी, चितरंजन पांडेय, प्रमोद राय, दया निधि सिंह, केदार सिंह, रामाशिष सिंह, रामनिवास तिवारी, अरविंद ठाकुर, शिवजी यादव रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement