आरोप. एसबीआइ के करेंसी चेस्ट में मात्र 05 प्रतिशत ही आरबीआइ से नोटों की आपूर्ति
Advertisement
नोटों की किल्लत से ग्राहकों को परेशानी
आरोप. एसबीआइ के करेंसी चेस्ट में मात्र 05 प्रतिशत ही आरबीआइ से नोटों की आपूर्ति बैंक शाखाओं के छह लाख खाताधारी भगवान भरोसे शेखपुरा : देश में नोटबंदी के बाद जिले की बैंक शाखाओं में करेंसी का अभाव खाताधारियों के लिए एक नयी मुसीबत खड़ी कर रहा है. लोग अपने बैंक खातों में जमा राशि […]
बैंक शाखाओं के छह लाख खाताधारी भगवान भरोसे
शेखपुरा : देश में नोटबंदी के बाद जिले की बैंक शाखाओं में करेंसी का अभाव खाताधारियों के लिए एक नयी मुसीबत खड़ी कर रहा है. लोग अपने बैंक खातों में जमा राशि निकासी करने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. कैशलेस व्यवस्था में लोगों को आधुनिक सुविधा से डिजिटल लेनदेन की व्यवस्था से जोड़ने के लिए सरकार ने नोटबंदी का कठोर कदम उठाया था. नोटबंदी के बाद जिले में करेंसी नोटों के घोर अभाव की भयावह तसवीर सामने आयी है. इस स्थिति में जिले भर के लगभग छह लाख बैंक खाताधारक नोट के लिए एटीएम, ग्राहक सेवा केंद्र से लेकर बैंक शाखाओं में खाताधारी नकदी के लिए फजीहत का सामना कर रहे हैं.
नोटबंदी के बाद नकदी की किल्लत के कारण खाताधारी अपनी जरूरत पूरी करने के लिए आये दिन बैंकों में नोटों की उपलब्धता के लिए चक्कर लगाने को विवश हैं. स्थिति इतनी गंभीर है कि शादी विवाह से लेकर बीमारियों के इलाज ऐसे बुनियादी जरूरतों के लिए लोग पैसे के अभाव की समस्या से जूझ रहे हैं. इस गंभीर समस्या को लेकर आए दिन खाताधारियों का बैंककर्मियों के साथ नोकझोंक एवं हंगामे की स्थिति बनी रहती है. जिले में नोटों की किल्लत को लेकर अधिकारियों की माने तो शेखपुरा और सीमावर्ती क्षेत्र के जिला मुख्य रूप से पेमेंट एरिया माना जाता है. यहां बैंक शाखाओं के जरिए भुगतान के कार्यवाही ज्यादा की जाती है.
जबकि नोटबंदी के बाद जैसे- जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे- वैसे लोगों के समक्ष नकदी की समस्या उत्पन्न हो रही है. नकदी के अभाव को देखते हुए बैंक शाखा भी अपने खाताधारियों को संतुष्ट करने के लिए तरह तरह के जुगाड़ को अपनाने में जुटे हैं. कहीं बैंक शाखाओं में चालीस हजार से कम नकदी की निकासी पर ही रोक लगा उक्त राशि के भुगतान को लेकर ग्राहकों को एटीएम अथवा ग्राहक सेवा केंद्र से राशि निकासी किए जाने का निर्देश दिया जा रहा है. बैंकों में नकदी के आभाव का मुख्य कारण यह भी माना जा रहा है कि नोटबंदी के बाद लोग लगातार बैंको से निकासी तो कर रहे हैं. लेकिन राशि को डिपॉजिट पहले की तुलना में काफी कम हो रही है.
करेंसी चेस्ट ही झेल रहा नोट की किल्लत: जिले में 17 बैंकों के 56 शाखा 13 ग्राहक सेवा केंद्र एवं 35 एटीएम में नोटों की जरूरतों को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा स्थापित एसबीआइ मुख्य शाखा के करेंसी चेस्ट स्थापित किया गया है.
यूं तो विभागीय सूत्रों की माने तो उक्त करेंसी चेस्ट में दो सौ करोड़ नगदी रखने की क्षमता है. लेकिन पिछले गुरुवार से ही यहां भी नोटों का घोर अभाव देखने को मिल रहा है. करेंसी चेस्ट में नोटों के अभाव को लेकर कई बैंकों के समक्ष बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. विभागीय जानकारों के मुताबिक इस करेंसी चेस्ट में क्षमता के मात्र 5 फीसदी ही नोटों की आपूर्ति रिजर्व बैंक द्वारा की जा रही है. ऐसे में जिले के अंदर संचलित बैंक शाखाओं में नकदी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
अधिकारियों के मुताबिक जिले के सभी बैंक शाखाओं को एसबीआइ मुख्य शाखा में स्थापित करेंसी चेस्ट के जरिए नोटों की आपूर्ति की जाती है. लेकिन आये दिन यहां नगदी के अभाव को लेकर बैंक शाखाओं के साथ-साथ एटीएम का संचालन भी बुरी तरह प्रभावित है.
आरबीआइ को सभी बैंक प्रबंधन भेजेंगे त्राहिमाम पत्र : जिले में नगदी नोटों की कमी से जूझ रहे बैंक प्रबंधन आरबीआइ को त्राहिमाम पत्र लिखेगा.पिछले 24 अप्रैल को आयोजित बैंकरों की बैठक के दौरान बैंक प्रबंधन के अधिकारियों ने सामूहिक रुप से यह निर्णय लिया है. इसकी जानकारी देते हुए एलडीएम केदार नाथ ने बताया कि बैठक के दौरान सभी बैंक प्रबंधनों ने नगदी के अभाव के कारण हो रही समस्याओं को गंभीरता पूर्वक रखा है.
आए दिन नगदी के अभाव में खाता धारियों से हो विवाद के कारण भी बैंक प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लिया है.एलडीएम ने बताया कि निकट भविष्य में सभी बैंकर सामूहिक रुप से बैठक कर जिलाधिकारी के माध्यम से आरबीआई को जिले में जरूरत के मुताबिक नोट उपलब्ध कराने के लिए त्राहिमाम पत्र भेजा जाएगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में जिले में करेंसी चेस्ट के अंदर नोटों की कमी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर बैंक प्रबंधन लोगों को डिजिटल बैंकिंग सेवा के जरिये अपनी जरूरतों को पूरी करने की दिशा में जागरुकता लाया जा रहा है.शादी-विवाह, इलाज जैसे जरूरी उपयोगिता में लोगों को चेक के माध्यम से राशि भुगतान करने की पहल कदमी की जानी चाहिए
केदारनाथ,एलडीएम शेखपुरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement