कतरीसराय: गुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र केबजड़ाचक गांव के समीप मध्य रात को मनोरमा होटल में बिजली के तार से निकली चिंगारी के कारण आग लग गयी. जिसमें करीब पांच लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के जागने के बाद अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. तब तक पांच लाख के समान जलकर राख हो चुका था. बताया जाता है कि मायापुर निवासी भरत भूषण उर्फ बिहारी कुमार कुछ दिनों पहले ही होटल बनाया था.
अच्छा खासा होटल चल रहा था. जिसमें फ्रीज, मिक्सी, जेनेरेटर, एलइडी, सीडी प्लेयर, पंखा जैसे कई आधुनिक उपकरण लगाये हुए थे. घटना के दिन संचालक रात दस बजे होटल बंद कर घर गया. मध्य रात को अगलगी की घटना हो गयी. संचालक ने बताया कि लगभग घटना में पांच लाख रुपया का सामान जला है. टेबुल, कुर्सी, बरतन, खाने का सामान, 60 कैरेट ठंडा पेय पदार्थ, बाइक सहित सभी इलेक्ट्रोनिक सामान जल कर राख हो गया है. होटल स्टाफ ने बताया कि बिजली के शॉट सर्किट की वजह से आग लगा है. सीओ अश्विनी कुमार ने बताया कि अगलगी की सूचना मिलने पर सुबह स्थल पर पहुंच कर जायजा लिये हैं.