जिला प्रशासन ने थाना भवन निर्माण के लिए जमीन मुहैया करायी
Advertisement
नक्सलग्रस्त पातेपुर के सुक्की में थाना खोलने का रास्ता साफ
जिला प्रशासन ने थाना भवन निर्माण के लिए जमीन मुहैया करायी भवन निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजने की कवायद हाजीपुर : अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो जल्द ही पातेपुर प्रखंड के नक्सलग्रस्त क्षेत्र सुक्की में नया थाना भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. जिला प्रशासन द्वारा थाना भवन बनाने के लिए जमीन मुहैया […]
भवन निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजने की कवायद
हाजीपुर : अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो जल्द ही पातेपुर प्रखंड के नक्सलग्रस्त क्षेत्र सुक्की में नया थाना भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. जिला प्रशासन द्वारा थाना भवन बनाने के लिए जमीन मुहैया करा दी गयी है. इसके साथ ही थाना खोलने का रास्ता साफ हो गया है. नया थाना भवन बनाने के लिए पुलिस प्रशासन आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने में जुट गयी है.
एसपी के निर्देश पर एएसपी अभियान आवंटित भूमि का भौगोलिक और सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से निरीक्षण करेंगे. एएसपी अभियान की रिपोर्ट मिलते ही बाद भवन निर्माण विभाग को इसका प्रस्ताव भेजा जायेगा. लगभग दो करोड़ की राशि से बनने बाले सुक्की थाना भवन को बनाने का लक्ष्य एक वर्ष रखा गया है. यानी वर्ष 2018 में सुक्की गांव में नया थाना संचालित हो जायेगा.
वर्ष 2014 में गृह मंत्रालय से मिली थी स्वीकृति : गृह मंत्रालय द्वारा अप्रैल, 2014 में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में थाना खोलने की स्वीकृति दी गयी थी. इस सिलसिले में बिहार में 85 स्थानों को नक्सलग्रस्त क्षेत्र के रूप में चिह्नित करते हुए नया थाना खोलने का आदेश दिया गया था. इसी आदेश के तहत वैशाली जिले में चार नये थाना खोलने का आदेश जिला प्रशासन को मिला था.
हाजीपुर सदर प्रखंड में थाथन और पानापुरलंगा, जंदाहा प्रखंड में महिसौर तथा पातेपुर प्रखंड में सुक्की को नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिह्नित करते हुए उक्त चारों स्थानों पर नया थाना खोलने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी थी. लेकिन प्रावधान के अनुसार नये थाने के लिए संचालन में अपना भवन होने के कारण मामला अटक गया था. सुक्की थाना के लिए भूमि आवंटित होने के बाद अब पुलिस प्रशासन शेष तीन थानों के लिए जमीन आवंटन कराने की मुहिम में जुट गयी है.
चार अवर निरीक्षक सहित 38 पुलिसकर्मी होंगे पदस्थापित : नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में खुलने वाले नया थाना को संचालित करने के लिए 38 पुलिसकर्मी को पदस्थापित किया जायेगा. इसमें चार अवर निरीक्षक, चार सहायक अवर निरीक्षक, छह हवलदार और 24 सिपाही की तैनाती होंगी. नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने और प्रभावित क्षेत्र में पुलिस पब्लिक फ्रेंडशिप स्थापित करने के लिए पदस्थापित किये जाने वाले पुलिसकर्मी को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जायेगा.
चार स्थानों पर खुलेंगे नये थाने
जिले में चार स्थानों पर नया थाना खोलने का निर्देश गृह मंत्रालय से आया था. सुक्की गांव में थाना भवन बनाने के लिए भूमि का आवंटन हो गया है. आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद भवन निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement