नयी दिल्ली : बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान ने प्रतिष्ठित TED Talk 2017 को संबोधित किया है. शाहरुख खान कनाडा के वैंकुवर में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले पहले भारतीय कलाकार बन गये हैं.
शाहरुख ने इस कार्यक्रम में मानवीय मूल्यों, फिल्म, रोमांस इंटरनेट समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. शाहरुख ने इस इवेंट में दुनिया के बदलते अंदाज में बड़े चुटीले अंदाज में टिप्पणी की. उन्होंने बताया कि कैसे इंटरनेट ने लोगों की जिंदगी बदल दी है.
नयी चीजों से जूझ रही मानवता
इस प्रतिष्ठित टॉक शो में शाहरुख खान ने इनसानी रिश्तों और मानवीय मूल्यों पर टिप्पणी की. शाहरुख खान ने दुनिया में बढ़ते नफरत को लक्ष्य कर कहा कि अब मानवता भी मेरी तरह है और मेरी तरह उसकी भी उम्र बढ़ रही है. शाहरुख ने कहा, मानवता काफी हद तक मेरी तरह है, यह एक उम्रदराज सिनेमा स्टार की तरह है, इसे कई नयी चीजों से जूझना पड़ रहा है और ये यह सोचकर परेशान है कि मैंने इसे सही तरीके से अपनाया या नहीं.
तर्कों के बंद हो जाने की उम्मीद नहीं थी
इंटरनेट का लोगों की जिंदगी पर पड़ते असर के बारे में शाहरुख ने कहा कि हमने सोचा था कि हमारे विचारों और सपनों को विस्तार मिलेगा लेकिन हमने तर्कों के बंद हो जाने की उम्मीद नहीं की थी. शाहरुख ने लोगों को सकारात्मक ऊर्जा का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि आप अपनी ताकत का इस्तेमाल विनाश के अंधियारे को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं या फिर आप इससे लाखों लोगों की जिंदगी में रौशनी ला सकते हैं.
TED Talk क्या है?
TED का मतलब है टेक्नोलॉजी, मनोरंजन और डिजाईन. (TED – Technology, Entertainment, Design). यह बहुत सारे व्यक्तव्यों का संग्रह है. इसमें भाषण देने वाले प्रवक्ताओं में वैज्ञानिक, दार्शनिक, अध्यापक, व्यवसायी, संगीतज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्मगुरु, पत्रकार आदि शामिल हैं. उनके व्यक्तव्य ज्ञान और प्रेरणा से भरे होते हैं और अपनी पसंद के विषय पर इन व्यक्तव्यों को आप सुन या देख सकते हैं. यह सिरीज एक नॉन-प्रॉफिटेबल संस्था द्वारा चलायी जाती है.
इन प्रेरक लोगों की सूची में अब शाहरुख खान भी शामिल हो गये हैं. वैसे शाहरुख भारत में बहुत जल्द ‘टेड टॉक इंडिया : नयी सोच’ नाम का एक टॉक भी शो लाने वाले हैं, जो इसका भारतीय संस्करण होगा.