इटानगर : केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश में चकमा और हाजोंग समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा नहीं दिया जा सकता. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि चकमा और हाजोंग का मसला बहुत संवेदनशील है और अरुणाचल प्रदेश में हम उन्हें अनुसूचित जनजाति का दर्जा नहीं दे सकते. मैंने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर एक हलफनामा भी दायर किया है.
रिजिजू ने भाजपा की दो दिवसीय राज्य कार्यकारी बैठक में कहा कि इस मामले पर वह अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ काम करेंगे. असम और अरुणाचल की सीमा के मुद्दे पर रिजिजु ने कहा कि इस मुद्दे पर वह पहले ही संबंधित मंत्रालय और असम एवं अरणांचल प्रदेश के दोनों मुख्यमंत्रियों को सौहार्र्दपूर्ण समाधान के साथ आगे आने के लियेए पत्र लिख चुके हैं. पार्टी की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने कहा कि चार लेन वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-415 जल्द ही हकीकत बनेगा और इसके लिए केंद्र सरकार भी अतिरिक्त पैकेज देने का आश्वासन दे चुकी है.