17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन में आतंकवाद रोधी अभियान, पुलिस ने महिला को गोली मारी

लंदन: उत्तर पश्चिम लंदन में एक खुफिया अभियान के बाद आतंकवाद रोधी छापेमारी के दौरान पुलिस ने 20 साल की एक महिला को गोली मार दी. लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा कि महिला आतंकवाद रोधी जांच में एक संदिग्ध थी और वह पुलिस की सुरक्षा में अस्पताल में भरती है. गुरुवार […]

लंदन: उत्तर पश्चिम लंदन में एक खुफिया अभियान के बाद आतंकवाद रोधी छापेमारी के दौरान पुलिस ने 20 साल की एक महिला को गोली मार दी. लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा कि महिला आतंकवाद रोधी जांच में एक संदिग्ध थी और वह पुलिस की सुरक्षा में अस्पताल में भरती है.

गुरुवार शाम हुई छापेमारी में आतंकवाद के आरोपों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 16 वर्षीय एक लड़का, 20 साल की एक महिला और 20 साल का एक पुरुष शामिल है. पुलिस ने दक्षिण-पूर्व इंगलैंड के केंट में 43 वर्षीय एक महिला को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कहा, ‘चारों को आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने, उसकी तैयारी करने और उकसाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. इससे जुड़े लोगों और उनके ठिकाने पर खुफिया एजेंसियों के नेतृत्व में चल रही जांच के तौर पर आतंकवाद रोधी अधिकारियों ने नजर बनाये रखी हुई थी.’

पुलिस ने बताया कि संसद भवन के नजदीक चाकू के साथ गिरफ्तारकियेगये व्यक्ति से इस जांच का संबंध नहीं है. इसलाम धर्म अपनानेवाले खालिद मसूद (52) के 22 मार्च को कियेगये घातक हमले के बाद से ही संसद के आसपास का इलाका हाइ अलर्ट पर है.

मसूद ने पैदल यात्रियों पर गाड़ी चढ़ा दी थी, जिसमें चार लोग मारे गये थे और संसद के प्रवेश द्वार पर एक पुलिस अधिकारी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी. बाद में एक सशस्त्र अधिकारी ने उसे मार गिराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें