Advertisement
गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
सिमडेगा : केलाघाघ डैम परिसर स्थित नवनिर्मित सूर्य मंदिर परिसर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए चार दिवसीय अनुष्ठान गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा की शुरुआत गांधी मैदान स्थित देवराहा बाबा आश्रम से की गयी. कलश यात्रा में शामिल महिलाएं सबसे पहले प्रिंस चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल परिसर पहुंची […]
सिमडेगा : केलाघाघ डैम परिसर स्थित नवनिर्मित सूर्य मंदिर परिसर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए चार दिवसीय अनुष्ठान गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा की शुरुआत गांधी मैदान स्थित देवराहा बाबा आश्रम से की गयी. कलश यात्रा में शामिल महिलाएं सबसे पहले प्रिंस चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल परिसर पहुंची . वहां पूजा-अर्चना के पश्चात मुख्य पथ, झूलन सिंह चौक, महावीर चौक व नीचे बाजार पावर हाउस रोड होती हुई केलाघाघ स्थित सूर्य मंदिर परिसर पहुंची. पूजा-अर्चना के बाद कलश स्थापित की गयी.
कलश स्थापन के बाद भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना शुरू हुई. कार्यक्रम के तहत 28 अप्रैल को अन्ना, फलादिवास, बेदी पूजन, 29 अप्रैल को अधिवास, न्यास, यज्ञोपवित संस्कार होगा. 30 अप्रैल को भगवान भास्कर की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन किया जायेगा. कलश यात्रा में महिलाओं व युवतियों के अलावा नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी, आचार्य नरोत्तम शास्त्री, कल्याण मिश्र, प्रौणिता मौलिक, राजेंद्र पाठक, अनुराग भूषण पाठक, रघुनाथ पाठक, मनोज पाठक, संजय पाठक, आशीष शास्त्री, संतोष सिन्हा, नागेश्वर साह व श्रीलाल साहू भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement