22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास

लोहरदगा : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह की अदालत ने हत्या के दो आरोपियों किस्को थाना क्षेत्र के बोंडोबार गांव निवासी सुकरा नगेसिया (पिता बिरवा नगेसिया) तथा परदेशिया नगेसिया (पिता मोहन नगेसिया) को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. अभियुक्तों को 10-10 हजार रुपये जुर्माना तथा डेढ़- डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने की […]

लोहरदगा : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह की अदालत ने हत्या के दो आरोपियों किस्को थाना क्षेत्र के बोंडोबार गांव निवासी सुकरा नगेसिया (पिता बिरवा नगेसिया) तथा परदेशिया नगेसिया (पिता मोहन नगेसिया) को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. अभियुक्तों को 10-10 हजार रुपये जुर्माना तथा डेढ़- डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने की सजा सुनायी गयी. दोनों अभियुक्तों द्वारा बोंडोबार गांव के ललका नगेसिया पिता बंदी नगेसिया को डायन बिसाही का आरोप लगाकर उसके घर में ही टांगी से हत्या कर दी थी. मामला ललका नगेसिया की पत्नी जतरी नगेसिया ने किस्को थाना में दर्ज करायी थी. दोनों अभियुक्त लोहरदगा जेल में बंद हैं.

श्रीराम यज्ञ 29 से

सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के मेढ़ो गांव में तीन दिवसीय श्रीराम यज्ञ का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 29 अप्रैल से एक मई तक चलेगा. यज्ञ के आचार्य सूर्यनारायण पाठक ने बताया कि 29 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ ही यज्ञ आरंभ किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें