Advertisement
नैतिकता की पुन: प्रतिष्ठा करने आ रहे हैं आचार्यश्री
कोलकाता : अंहिसा यात्रा के प्रणेता आचार्यश्री महाश्रमणजी का विशिष्ट अभियान है अहिंसा यात्रा. इसके तीन उद्देश्य हैं- सद्भावना, नैतिकता व व्यसन मुक्ति का प्रचार प्रसार. वर्तमान युग में बौद्धिक शिक्षा का बहुत विकास हुआ है. लेकिन नैतिकता का अस्तित्व कमजोर होता जा रहा है. सांप्रदायिकता के नाम पर विचार भेद बढ़ रहे है, रिश्तों […]
कोलकाता : अंहिसा यात्रा के प्रणेता आचार्यश्री महाश्रमणजी का विशिष्ट अभियान है अहिंसा यात्रा. इसके तीन उद्देश्य हैं- सद्भावना, नैतिकता व व्यसन मुक्ति का प्रचार प्रसार. वर्तमान युग में बौद्धिक शिक्षा का बहुत विकास हुआ है. लेकिन नैतिकता का अस्तित्व कमजोर होता जा रहा है.
सांप्रदायिकता के नाम पर विचार भेद बढ़ रहे है, रिश्तों में तनाव बढ़ रहा है, ईमानगारी रिक्त होती जा रही है. ऐसे समय में शांतिदूत आचार्य प्रवर ने नैतिक क्रांति लाने के लिए बहुत बड़ा बीड़ा उठाया है. अभी तक उनकी प्रेरणा से लगभग डेढ़ करोड़ लोग व्यसन मुक्ति का संकल्प ले चुके है. ऐसे मसीहा को कोलकाता में पदार्पण बंग धरा का अहोभाग्य है. आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति उस महान गुरु के कोलकाता प्रवास में समूचा समाज लाभान्वित हो ऐसा प्रयास कर रही है.
इस उद्देश्य से व्यवस्था समिति के अध्यक्ष कमल दुगड़ के नेतृत्व में तेरापंथ समाज के प्रतिनिधिमंडल ने व्यापक जनसंपर्क का अभियान प्रारंभ किया है. इसी श्रृंखला में जहां एक ओर वे प्रशासनिक व्यक्तियों को आमंत्रित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोलकाता के विशिष्ट समाजसेवी लोगों से संपर्क कर उन्हें ससम्मान आमंत्रित करने में जुटे हैं. इसी क्रम में पैटन टैंक कंपनी के चेयरमैन समाजसेवी एचके बुधिया से मिलें तथा विशिष्ट समाजसेवी सीताराम शर्मा से भी मुलाकात की. संस्था के पदाधिकारियों ने दोनों महानुभवों को शॉल व मोमेंटो से सम्मानित किया. इस अवसर पर सीताराम शर्मा ने कहा कि लग रहा है कि अभी से पूरा कोलकाता महाश्रमणमय हो गया है और एचके बुधिया ने कहा कि जिस प्रकार जैन तेरापंथ समाज घर-घर जाकर गुरु के आगम की सूचना व अवदानों के बारे में जानकारी दे रहा है, वो अद्भुत है और संत तो महानता और शांति के प्रतीक होते है और तेरापंथ के जैन आचार्यों का तो अहिंसा, शांति और नैतिकता के निर्माण में विशेष योगदान मिलता रहा है.
इस अवसर पर भंवरलाल बैद, संपतमल बच्छावत, नोरतनमल बोथरा, अशोक बरड़िया, संदीप चिण्डालिया, मनोज दुगड़, हेमंत दुगड़ उपस्थित थे और महिलाओं में संगीता सेखाणी, अनिता सुराणा, मंजु नाहटा, सुधा डोसी शामिल हुए. उपरोक्त जानकारी व्यवस्था समिति की महामंत्री सूरज बरड़िया ने प्रेषित की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement